डॉ माधव को मातृ शोक
उत्तरकाशी। डॉ माधव नौटियाल की 87 वर्षीय माता श्रीमती पूर्णा देवी का बृहस्पतिवार सांय 5 बजे आकस्मिक निधन होने से उन्हें व उनके परिवार में शोक व्याप्त है। डॉ नौटियाल को उनके नाते रिश्तेदारों व इष्ट मित्रों ने उन्हें सांत्वना एवं शोक संवेदना दी। पूर्णा देवी वृद्धावस्था के चलते लंबे समय से अस्वस्थ चल रही थी इनके परिवारजनों द्वारा काफी उपचार एवं सेवा सुश्रुषा करने के बाद बृहस्पतिवार को इन्होंने अपने हाल निवास लक्षेस्वर उत्तरकाशी में अंतिम सांस ली।ये अपने पीछे दो पुत्रों रमेश नौटियाल, डॉ माधव नौटियालव दो पुत्रियों कुशला देवी व जगदम्बा देवी का भरा पूरा परिवार छोड़ गए। शुक्रवार को इनके दोनों पुत्र केदारघाट में मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार करेंगे।
Comments
Post a Comment