उत्तरकाशी निकाय चुनाव में निर्दलीयों ने रचा इतिहास, सीएम धामी भी नही थाम पाए निकाय चुनाव

उत्तरकाशी। जिले की सभी नगर निकाय चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवारों का बोलबाला रहा, निर्दलीयों ने उत्तरकाशी जिले की नगर निकाय चुनाव में  जिले की पांच अध्यक्ष सीटों में से तीन सीटें जीतकर इतिहास रचा वहीं राष्ट्रीय दलों को महज एक एक सीट पर ही सिमटकर संतोष करना पड़ा। जिले की हॉट सीट बाड़ाहाट को निर्दलीय प्रत्याशी भूपेंद्र सिंह चौहान प्रचंड मतों से कब्जाने में कामयब रहे। वहीं इस हॉट सीट पर सीएम धामी के करीबी किशोर भट्ट की कुर्सी जिले के वर्तमान व पूर्व विधायक, नगर पालिका के दो पूर्व अध्यक्ष सहित कई भाजपा दिग्गज भी बचाने में नाकामयाब साबित रहे। गलियारों में भीतरघात की चर्चा भी गरम है बहरहाल जो भी हो पर इस हॉट सीट पर भाजपा व कांग्रेस दोनों राष्ट्रीय दल औंधे मुंह गिरे हैं।
मतगणना में  बाड़ाहाट नगर पालिका  अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी भूपेंद्र  चौहान प्रचंड मतों से कुर्सी पर काबिज हुए। भूपेंद्र सिंह  8291 मत लेकर 3246 मतों के बम्पर फासले से अपने प्रतिद्वंद्वी भाजपा के किशोर भट्ट को शिकस्त देकर जीत हासिल करने में कामयाब रहे। वहीं 5045 मत लेकर भाजपा प्रत्याशी किशोर भट्ट को दूसरे स्थान रहना पड़ा,  कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश गौड़ महज 684 मत पाकर अपनी  जमानत भी नही बचा पाए।  
चिन्यालीसौड़  सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी मनोज कोहली 1913 मत लेकर 490 मतों से अपने प्रतिद्वंद्वी  भाजपा प्रत्याशी जीतलाल को पछाड़ गए।

बड़कोट सीट पर भी निर्दलीय प्रत्याशी ने प्रचंड मतों से  जीत हासिल की।  विजयी निर्दलीय विनोद डोभाल 3606 मत लेकर अपने प्रतिद्वंद्वी भाजपा के अतोल रावत को 1924 मतों के प्रचंड फासले  से पछाड़ने में कामयाब रहे।  भाजपा प्रत्याशी अतोल रावत को 1682 मतों पर ही सिमट कर संतोष करना पड़ा। 

पुरोला सीट पर कांग्रेस के बिहारी लाल शाह ने 1573 मत हासिलकर 698 मतों  के साथ जीत दर्ज कर व नौगांव नगर पंचायत में भाजपा प्रत्याशी विजय कुमार 1050 मत पाकर 223 मतों से जीत हासिल कर दोनों प्रत्याशी अपनी अपनी पार्टी की नाक बचाने में कामयाब हुए ।



Comments

खबरों के लिए फॉलो करें

Popular posts from this blog

ज्ञानसू के अमित सिंह ने यूजीसी नेट की परीक्षा पास कर लहराया परचम

राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कलक्ट्रेट के ऑडिओटोरियम में कार्यक्रम हुआ आयोजित

अयोध्या में भगवान राम की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को उत्तरकाशी में हर्षोल्लास के साथ मनाया, निकाली भगवान राम की शोभायात्रा, सायंकाल में लोगों ने मंदिरों और घरों में जलाये दीपक