उत्तरकाशी निकाय चुनाव में निर्दलीयों ने रचा इतिहास, सीएम धामी भी नही थाम पाए निकाय चुनाव
उत्तरकाशी। जिले की सभी नगर निकाय चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवारों का बोलबाला रहा, निर्दलीयों ने उत्तरकाशी जिले की नगर निकाय चुनाव में जिले की पांच अध्यक्ष सीटों में से तीन सीटें जीतकर इतिहास रचा वहीं राष्ट्रीय दलों को महज एक एक सीट पर ही सिमटकर संतोष करना पड़ा। जिले की हॉट सीट बाड़ाहाट को निर्दलीय प्रत्याशी भूपेंद्र सिंह चौहान प्रचंड मतों से कब्जाने में कामयब रहे। वहीं इस हॉट सीट पर सीएम धामी के करीबी किशोर भट्ट की कुर्सी जिले के वर्तमान व पूर्व विधायक, नगर पालिका के दो पूर्व अध्यक्ष सहित कई भाजपा दिग्गज भी बचाने में नाकामयाब साबित रहे। गलियारों में भीतरघात की चर्चा भी गरम है बहरहाल जो भी हो पर इस हॉट सीट पर भाजपा व कांग्रेस दोनों राष्ट्रीय दल औंधे मुंह गिरे हैं। मतगणना में बाड़ाहाट नगर पालिका अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी भूपेंद्र चौहान प्रचंड मतों से कुर्सी पर काबिज हुए। भूपेंद्र सिंह 8291 मत लेकर 3246 मतों के बम्पर फासले से अपने प्रतिद्वंद्वी भाजपा के किशोर भट्ट को शिकस्त देकर जीत हासिल करने में कामयाब रहे। वहीं 5045 मत लेकर भाजपा...