भाजपा के कई दिग्गज नेताओं ने एकसाथ आकर नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी किशोर भट्ट का कराया नामांकन

उत्तरकाशी: सोमबार को जिला मुख्यालय की नगर पालिका उत्तरकाशी  सीट से भाजपा के कई बड़े दिग्गज नेताओं ने एकसाथ आकर अपने प्रत्याशी मुख्यमंत्री के पीआरओ किशोर भट्ट का नामांकन कराकर चुनावी रण में हुंकार भर दी है जिसके चलते सर्द मौसम में चुनावी गलियारों में गर्माहट आ गयी।
बता दे कि नामांकन समयावधि के अंतिम दिन सोमवार को भाजपा के वर्तमान विधायक सुरेश चौहान, जिलाध्यक्ष सतेंद्र राणा, चारधाम विकास परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सूरतराम नौटियाल हालिया भाजपा में शामिल कांग्रेस से दो बार विधायक रह चुके विजयपाल सजवाण, निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल,  पालिकाध्यक्ष रही सुधा गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत, हरीश डंगवाल, शांति रावत, आदि दिग्गज नेताओं ने एक साथ आकर भाजपा के युवा प्रत्याशी किशोर भट्ट का नामांकन कराकर चुनावी रण में ताल ठोक दी। जिससे निकाय चुनाव के सियासी गलियारों में हलचल मच गई है । 
पहली बार प्रत्याशी बने किशोर भट्ट ने पार्टी के दिग्गज नेताओं के संग नामांकन कराकर जिला मुख्यालय के बाजार में गाजे बाजे व अपने समर्थकों के हुजूम के साथ रैली निकाल निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया। साथ ही हनुमान चौक में जनसभा कर भाजपा प्रत्याशी किशोर भट्ट के पक्ष में जनता से मतदान करने का आव्हान किया।
वहीं सभासद के पद पर  तीन बार सभासद रहे निवर्तमान सभासद महावीर चौहान ने वार्ड नं 5 से,  मनीष पंवार ने वार्ड नं 6 से गुड्डी राणा ने वार्ड नम्बर 4 के साथ साथ अन्य सभासद प्रत्यशियों ने भाजपा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन कराया।



Comments

खबरों के लिए फॉलो करें

Popular posts from this blog

ज्ञानसू के अमित सिंह ने यूजीसी नेट की परीक्षा पास कर लहराया परचम

राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कलक्ट्रेट के ऑडिओटोरियम में कार्यक्रम हुआ आयोजित

अयोध्या में भगवान राम की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को उत्तरकाशी में हर्षोल्लास के साथ मनाया, निकाली भगवान राम की शोभायात्रा, सायंकाल में लोगों ने मंदिरों और घरों में जलाये दीपक