उत्तरकाशी जिले की नगर निकायों में अध्यक्ष के तीन व सभासदों के छत्तीस प्रत्याशियों ने किया नामांकन पत्र दाखिल
उत्तरकाशी: नामांकन समयावधि के तीसरे दिन जनपद मुख्यालय की निकाय सीट पर भाजापा से खफा हुये भूपेंद्र सिंह चौहान ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल कर चुनावी पारा बढ़ा दिया है। पूर्व में 2013 के निकाय चुनाव में चौहान ने अपने सौम्य स्वभाव व मतदाताओं में मजबूत पकड़ के चलते निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जीत हासिल की थी। जिससे चलते राष्ट्रीय दलों की बेचैनी बढ़नी लाजमी है। इस सीट पर अभी तक अध्यक्ष पद पर उनका पहला नामांकन हुआ है। राष्ट्रीय दलों के प्रत्याशियों द्वारा अभी तक नामांकन नहीं कराया।
जिले की सभी निकाय सीटों पर आज अध्यक्ष पद के लिए तीन और वार्ड सदस्यों के छत्तीस नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। आज नगर पालिका परिषद बाड़ाहाट के अध्यक्ष पद के पर एक और वार्ड सदस्य के पद पर तीन प्रत्याशियों के द्वारा, नगर पालिका परिषद चिन्यालीसौड़ के अध्यक्ष पद पर एक और वार्ड सदस्य के पद पर छः प्रत्याशियों ने नामंकन पत्र दाखिल किये गए, नगर पालिका परिषद बड़कोट के अध्यक्ष पद पर एक और वार्ड सदस्य के पद पर उन्नीस प्रत्याशियों ने, नगर पालिका परिषद पुरोला में वार्ड सदस्य के पद पर तीन प्रत्याशियों और नगर पंचायत नौगांव में वार्ड सदस्य पद पर पॉंच उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र प्रस्तुत किए गए हैं।
Comments
Post a Comment