Posts

Showing posts from December, 2024

जिले की सभी नगर निकाय सीटों पर अध्यक्ष पद पर कुल 28 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

Image
उत्तरकाशी: नगर निकाय चुनाव के लिए सोमवार को नामांकन की प्रक्रिया पूरी हुई। जिले की सभी नगर निकाय सीटों पर आखिरी दिन सबसे ज्यादा नामांकन हुए। भाजपा कांग्रेस बसपा समेत अन्य राजनीतिक पार्टी के प्रत्याशियों ने नामांकन करवाया।  जिला मुख्यालय की नगर पालिका उत्तरकाशी से अध्यक्ष पद पर बीजेपी के किशोर भट्ट, कांग्रेस के दिनेश गौड़ तथा बसपा के रमेश लाल  ने आज आखरी दिन अपना नामांकन कराया। वही निर्दलीय प्रत्याशी भूपेंद्र चौहान अध्यक्ष पद के लिए पहले ही रविवार को अपना नामांकन पर्चा दाखिल कर चुके हैं। पुरोला निकाय में नामांकन के चौथे दिन अध्यक्ष पद के लिए भाजपा से प्यारे लाल हिमानी, कांग्रेस से बिहारी लाल, भाजपा से बागी निर्दलीय अम्मी चंद शाह, निर्दलीय हरिमोहन जुवांठा, निर्दलीय प्रकाश कुमार, निर्दलीय कमल दास और रजनी शाह ने नामांकन दाखिल किया। यहां कुल सात नामांकन हुए हैं।  बड़कोट नगर पालिका परिषद में सोमवार को नामांकन में चौथे दिन अध्यक्ष पद के लिए छह नामांकन हुए, जबकि सभासद पद के 15 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन कराया। नगर पालिका परिषद बड़कोट में अध्यक्ष पद के लिए कुल 10 प्रत्याश...

भाजपा के कई दिग्गज नेताओं ने एकसाथ आकर नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी किशोर भट्ट का कराया नामांकन

Image
उत्तरकाशी: सोमबार को जिला मुख्यालय की नगर पालिका उत्तरकाशी  सीट से भाजपा के कई बड़े दिग्गज नेताओं ने एकसाथ आकर अपने प्रत्याशी मुख्यमंत्री के पीआरओ किशोर भट्ट का नामांकन कराकर चुनावी रण में हुंकार भर दी है जिसके चलते सर्द मौसम में चुनावी गलियारों में गर्माहट आ गयी। बता दे कि नामांकन समयावधि के अंतिम दिन सोमवार को भाजपा के वर्तमान विधायक सुरेश चौहान, जिलाध्यक्ष सतेंद्र राणा, चारधाम विकास परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सूरतराम नौटियाल हालिया भाजपा में शामिल कांग्रेस से दो बार विधायक रह चुके विजयपाल सजवाण, निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल,  पालिकाध्यक्ष रही सुधा गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत, हरीश डंगवाल, शांति रावत, आदि दिग्गज नेताओं ने एक साथ आकर भाजपा के युवा प्रत्याशी किशोर भट्ट का नामांकन कराकर चुनावी रण में ताल ठोक दी। जिससे निकाय चुनाव के सियासी गलियारों में हलचल मच गई है ।  पहली बार प्रत्याशी बने किशोर भट्ट ने पार्टी के दिग्गज नेताओं के संग नामांकन कराकर जिला मुख्यालय के बाजार में गाजे बाजे व अपने समर्थकों के हुजूम के साथ रैली ...

उत्तरकाशी जिले की नगर निकायों में अध्यक्ष के तीन व सभासदों के छत्तीस प्रत्याशियों ने किया नामांकन पत्र दाखिल

Image
  उत्तरकाशी: नामांकन समयावधि के तीसरे दिन जनपद मुख्यालय की निकाय सीट पर भाजापा से खफा हुये भूपेंद्र सिंह चौहान ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल कर चुनावी पारा बढ़ा दिया है। पूर्व में 2013 के निकाय चुनाव में चौहान ने अपने सौम्य स्वभाव व मतदाताओं में मजबूत पकड़ के चलते निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जीत हासिल की थी।  जिससे चलते राष्ट्रीय दलों की बेचैनी बढ़नी लाजमी है।  इस सीट पर अभी तक अध्यक्ष पद पर उनका पहला नामांकन हुआ है।  राष्ट्रीय दलों के प्रत्याशियों द्वारा अभी तक नामांकन नहीं कराया।  जिले की सभी निकाय सीटों पर आज अध्यक्ष पद के लिए तीन और वार्ड सदस्यों के  छत्तीस नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं।  आज नगर पालिका परिषद बाड़ाहाट के अध्यक्ष पद के पर एक और वार्ड सदस्य के पद पर तीन प्रत्याशियों के द्वारा, नगर पालिका परिषद चिन्यालीसौड़ के अध्यक्ष पद पर एक और वार्ड सदस्य के पद पर छः प्रत्याशियों ने नामंकन पत्र दाखिल किये गए,  नगर पालिका परिषद बड़कोट के अध्यक्ष पद पर एक और वार्ड सदस्य के पद पर उन्नीस प्रत्याशियों ने,   नगर पाल...

खबरों के लिए फॉलो करें