बाड़ाहाट का थौलु के अवसर पर आयोजित हुई पत्रकार गोष्ठी, मेले के बदलते स्वरूप व पौराणिकता पर हुई चर्चा



 उत्तरकाशी। मकर संक्रांति से प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले बाड़ाहाट का थौलु के अवसर पर हरवर्ष की भांति इस वर्ष भी  जिला पंचायत की ओर से पत्रकार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में बतौर मुख्यातिथि गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, जिलाध्यक्ष दीपक बिजल्वाण एवं जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला सम्मिलित हुये। पत्रकार गोष्ठी में बाड़ाहाट का थौलु के पारम्परिक, पौराणिक व सांस्कृतिक स्वरूप को बनाये रखने व बदलते स्वरूप  पर विस्तृत चर्चा की गई।
बता दें कि जिला सभागार में आयोजित पत्रकार गोष्ठी में  मुख्यातिथि गंगोत्री विधायक  सुरेश चौहान ने कहा कि मौजूदा बाजारीकरण के दौर में इसके पौराणिक स्वरूप को बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है। इसके लिए जिला पंचायत, प्रशासन और स्थानीय लोगों को आपसी समन्वय से कार्य करने की बात कही। 
जिलाध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने कहा कि पत्रकारों की ओर से आए सुझावों पर अमल कर भविष्य में माघ मेले को और बेहतर तरीके से आयोजित करने की कोशिश करेंगे।
वहीं जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने माघ मेले में धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं को आगे बढ़ाने के साथ ही स्थानीय उत्पादों को भी प्रोत्साहित किये जाने पर जोर दिया।  जिलाधिकारी ने  विशिष्ट अवसरों व आयोजनों पर अथितियों को स्थानीय मोटा अनाज के उपहार भेंट करने का सुझाव देते हुए कहा कि स्थानीय स्तर पर उत्पादों के विक्रय को प्राथिमकता देने से मेले को स्थानीय लोगों की आर्थिकी को मजबूत किया जा सकता है। जिलाधिकारी रूहेला ने कहा कि पत्रकारों को विकास कार्यों की जानकारी देने के लिए त्रैमासिक अंतराल पर पत्रकार सम्मेलन आयोजित किये जायेंगे। 
 गोष्ठी में मेलाधिकारी एवं उपजिलाधिकारी बृजेश कुमार तिवारी, जिला पंचायत सदस्य
प्रदीप कैंतुरा, मनीष राणा,  जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष सुनील थपलियाल, सुरेंद्र भट्ट, राजेश रतूड़ी, सुरेंद्र नौटियाल, गिरीश गैरोला,  चिरंजीव सेमवाल, बलवीर परमार, आशीष मिश्रा, दिगबीर बिष्ट सहित जिलेभर से आये दर्जनों पत्रकार उपस्थित रहे।

Comments

खबरों के लिए फॉलो करें

Popular posts from this blog

ज्ञानसू के अमित सिंह ने यूजीसी नेट की परीक्षा पास कर लहराया परचम

राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कलक्ट्रेट के ऑडिओटोरियम में कार्यक्रम हुआ आयोजित

अयोध्या में भगवान राम की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को उत्तरकाशी में हर्षोल्लास के साथ मनाया, निकाली भगवान राम की शोभायात्रा, सायंकाल में लोगों ने मंदिरों और घरों में जलाये दीपक