ज्ञानसू के अमित सिंह ने यूजीसी नेट की परीक्षा पास कर लहराया परचम
उत्तरकाशी। निरन्तरं यत्नशील: एव जयति संस्कृत की इस पंक्ति को चरितार्थ कर दिखाया है उत्तरकाशी जिला मुख्यालय के ज्ञानसू के सामान्य परिवार में जन्मे अमित राजन सिंह ने। अमित ने दिसंबर 2023 में एनटीए द्वारा आयोजित यूजीसी-नेट परीक्षा पास कर अपना परचम लहराया।
बतादें कि राम चंद्र उनियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी में अंग्रेजी विषय के छात्र रहे अमित राजन सिंह ज्ञानसू निवासी ने दो बार असफल होने पर भी हार नही मानी और निरन्तर यूजीसी नेट परीक्षा की तैयारी करते रहे और अपने तृतीय प्रयास में माह दिसंबर 2023 में आयोजित नेट कि पात्रता परीक्षा पास कर ली। बेहद साधारण परिवार में जन्मे अमित ने यह मुकाम अपने बुलंद हौसले व निरन्तर परिश्रम कर हासिल किया। अमित अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता -पिता के आशीर्वाद व सहयोग तथा अपने गुरु डॉ. विश्वनाथ राणा से मिली प्रेरणा औऱ मार्गदर्शन क़ो दिया है। अमित की इस सफलता पर उसके माता पिता, गुरुजन एवं क्षेत्रवासी गौरवान्वित है।
Comments
Post a Comment