स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस पर जिला युवा कल्याण विभाग ने मनाया दो दिवसीय युवा महोत्सव

उत्तरकाशी। जिला युवा कल्याण विभाग ने स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस के अवसर पर दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा महोत्सव मनाया। इस दो दिवसीय युवा महोत्सव का मुख्य अतिथि यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल आपदा सचिव रणजीत सिंह, जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला, प्रधान संगठन के प्रदेश महामंत्री प्रताप रावत ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भंडारी ने बताया कि जिला स्तरीय युवा महोत्सव में जिले के सभी विकास खण्ड की टीमों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है, स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस के अवसर युवा महोत्सव का आयोजन किया जाता है। जिले के सभी क्षेत्रों से कलाकारों की टीमें प्रतिभाग कर रही है जो लोकगीत, लोकनृत्य, एकांकी नाटकों आदि प्रतियोगताओ में अपना प्रदर्शन कर रही हैं । विजेता टीम को राज्य स्तर पर प्रतिभाग करने हेतु भेजा जाएगा, राज्य स्तर पर विजेता टीम राष्ट्रीय स्तर पर महाराष्ट्र के नासिक में प्रतिभाग करेगी, जिला स्तरीय युवा महोत्सव के प्रथम दिवस में लोकनृत्य, व लोकगीत प्रतियोगताओ का आयोजन किया गया, जिसमे सभी विकास ख...