विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए हुए बन्द
उत्तरकाशी। विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट आज अन्नकूट पर्व पर ठीक 11 बजकर 45 मिनट पर पारम्परिक विधि विधान और वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए। इस अवसर पर देश-विदेश से आए हाजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मां गंगा के दर्शन किए। इस वर्ष 9 लाख 4 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगोत्री में मां गंगा के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। कपाट बंद होने के साथ ही मां गंगा की उत्सव डोली शीतकालीन प्रवास मुखवा के लिए रवाना हो गयी है।आज रात डोली का निवास मार्केडेय देवी के मंदिर में होगा, जबकि कल सुबह डोली मुखवा गांव पहुंचेगी और मां गंगा की भोग मूर्ति को मुखवा के गंगा मंदिर में स्थापित किया जाएगा। श्री पांच गंगोत्री मंदिर समिति के सचिव सुरेश सेमवाल ने बताया कि शीतकाल में छह महीने तक श्रद्धालु मुखवा में मां गंगा के दर्शन कर सकेंगे। वहीं, केदारनाथ धाम और यमुनोत्री धाम के कपाट कल भैयादूज के अवसर पर बंद कर दिए जाएंगे।
Comments
Post a Comment