गांधी जयंती के अवसर पर माँ गंगा बहुउद्देश्यीय समिति के कार्यकर्ताओं ने स्कूली बच्चों के साथ मिलकर चलाया स्वच्छता अभियान।
उत्तरकाशी। जिला मुख्यालय में सोमवार को गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत मां गंगा बहुउद्देश्यीय समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा स्कूली छात्र छात्राओं के साथ स्वच्छता अभियान एवम वृक्षारोपण अभियान चलाया गया।
समिति के कार्यकर्ताओं ने स्कूली छात्र छात्राओं के साथ कोर्ट रोड व गंगा घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया जिसमें एक कुंतल कूड़ा एकत्र किया गया, साथ ही समिति के कार्यकर्ताओं ने गोस्वामी स्कूल के छात्र छात्राओं के साथ मिलकर लक्षेश्वर में फलदार पौधों का वृक्षारोपण किया गया। इस अभियान में समिति के अध्यक्ष मनमोहन जोशी, देवी प्रसाद नौटियाल प्रधानाचार्य गोस्वामी स्कूल, सुनीता गौड़ सचिव, राजीव नौटियाल कोषाध्यक्ष, सुमन जोशी आर्किटेक्ट, सुरेश मिश्रा, कांति प्रसाद जोशी पूर्व वरिष्ठ पत्रकार, कविता सकलानी, संतोष सकलानी आदि कार्यकर्ताओं व गोस्वामी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
Comments
Post a Comment