एनएसएस के स्थापना दिवस पर स्वयं सेवी छात्र छात्राओं ने एक दिवसीय नियमित शिविर का आयोजन कर चलाया स्वच्छता अभियान।


उत्तरकाशी। रविवार को एनएसएस के स्थापना दिवस के अवसर पर राजकीय आदर्श कीर्ति इण्टर कालेज उत्तरकाशी  के स्वयं- सेवी छात्र-छात्राओं द्वारा एक दिवसीय  शिविर आयोजित किया गया। इसके तहत  राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने प्रथम सत्र में विद्यालय परिसर, भवनों के चारों ओर स्वच्छता अभियान चलाकर विद्यालय परिसर में उगी झाड़ियों की कटाई की व फूल वाटिका में निराई गुड़ाई का कार्य किया।

वहीं द्वितीय सत्र में स्वयं सेवियों ने भाषण, निबन्ध, लोकनृत्य लोकगीत एवं पोस्टर प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी अतोल सिंह महर एवं सह प्रभारी सुनील सेमवाल ने किया। इस अवसर पर लोकेन्द्र पाल सिंह परमार प्रधानाचार्य, राजकीय शिक्षक संघ के जिला मंत्री बलवंत असवाल, वरिष्ठ शिक्षक शैलेन्द्र कुमार नौटियाल, ओम प्रकाश बडोनी आदि ने अपने विचार व्यक्त कर छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्द्धन किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्वयं सेवियों को पुरस्कार वितरण किया गया। 


Comments

खबरों के लिए फॉलो करें

Popular posts from this blog

ज्ञानसू के अमित सिंह ने यूजीसी नेट की परीक्षा पास कर लहराया परचम

राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कलक्ट्रेट के ऑडिओटोरियम में कार्यक्रम हुआ आयोजित

अयोध्या में भगवान राम की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को उत्तरकाशी में हर्षोल्लास के साथ मनाया, निकाली भगवान राम की शोभायात्रा, सायंकाल में लोगों ने मंदिरों और घरों में जलाये दीपक