आंगनबाड़ी केंद्र कैलाथ मातली में आयोजित हुई राष्ट्रीय पोषण प्रदर्शनी

उत्तरकाशी।  राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत स्वच्छ भारत, साक्षर भारत, सशक्त भारत के अन्तर्गत स्पन्दन केन्द्र बड़ेथी मातली के ऑगनबाडी केन्द्र कैलाथ में पोषण पखवाड़े का आयोजन किया गया, जिसमें  मोटे अनाजों से बने व्यंजन, सब्जियो, दालों व मौसमी फलों का स्टाल लगाया गया। 



प्रभारी परियोजना अधिकारी डुंडा श्रीमती मन्जू गुसाईं  द्वारा प्रदर्शनी में लगाये उत्पादों में पाये जाने वाले पोषक तत्वों की विस्तृत  जानकारी ग्रामवासियों  को दी गई ।  क्षेत्रीय मुख्य सेविका अर्जुना चौहान ने प्रदर्शनी में पहुंचे ग्रामवासियों को विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी, 

साथ ही  इस अवसर पर श्रीमती कंचनदेवी  व श्रीमती पुष्पा   की परियोजना अधिकारी श्रीमतीगुसाईं,  महिला मंगल दल अध्यक्षा मूर्तिदेवी, क्षेत्रीय मुख्य सेविका नीलम सजवाण व अर्जुना चौहान द्वारा गोदभराई रस्म भी करवाई गई । 

अन्त में परियोजना अधिकारी श्रीमती गुसाईं  ने प्रदर्शनी में आये ग्रामवासियों का आभार प्रकट करते हुए समापन किया । प्रदर्शनी में वार्ड सदस्य  आत्मप्रकाश, कार्यकत्री घिटिया श्रीमती सरिता नौटियाल, कार्यकत्री कैलाथ मातली जमुना चावला, 

मीना रावत, बिजयमाला , शिवकुमारी, रीमा,  गीता, प्रीति हुकमादेवी, रेखा, गीता, जया ,बसन्ती, सुलोचना,   सन्तोषी , मीनू , कविता, राजकुमारी, राधिका , पुष्पा ,शाबादेवी  आदि मौजूद रहे।

Comments

खबरों के लिए फॉलो करें

Popular posts from this blog

ज्ञानसू के अमित सिंह ने यूजीसी नेट की परीक्षा पास कर लहराया परचम

राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कलक्ट्रेट के ऑडिओटोरियम में कार्यक्रम हुआ आयोजित

अयोध्या में भगवान राम की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को उत्तरकाशी में हर्षोल्लास के साथ मनाया, निकाली भगवान राम की शोभायात्रा, सायंकाल में लोगों ने मंदिरों और घरों में जलाये दीपक