Posts

Showing posts from September, 2023

एनएसएस के स्थापना दिवस पर स्वयं सेवी छात्र छात्राओं ने एक दिवसीय नियमित शिविर का आयोजन कर चलाया स्वच्छता अभियान।

Image
उत्तरकाशी। रविवार को एनएसएस के स्थापना दिवस के अवसर पर  राजकीय आदर्श कीर्ति इण्टर कालेज उत्तरकाशी  के स्वयं- सेवी छात्र-छात्राओं द्वारा एक दिवसीय  शिविर आयोजित किया गया। इसके तहत  राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने प्रथम सत्र में विद्यालय परिसर, भवनों के चारों ओर स्वच्छता अभियान चलाकर विद्यालय परिसर में उगी झाड़ियों की कटाई की व फूल वाटिका में निराई गुड़ाई का कार्य किया। वहीं द्वितीय सत्र में स्वयं सेवियों ने भाषण, निबन्ध, लोकनृत्य लोकगीत एवं पोस्टर प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी अतोल सिंह महर एवं सह प्रभारी सुनील सेमवाल ने किया। इस अवसर पर लोकेन्द्र पाल सिंह परमार प्रधानाचार्य, राजकीय शिक्षक संघ के जिला मंत्री बलवंत असवाल, वरिष्ठ शिक्षक शैलेन्द्र कुमार नौटियाल, ओम प्रकाश बडोनी आदि ने अपने विचार व्यक्त कर छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्द्धन किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्वयं सेवियों को पुरस्कार वितरण किया गया। 

आंगनबाड़ी केंद्र कैलाथ मातली में आयोजित हुई राष्ट्रीय पोषण प्रदर्शनी

Image
उत्तरकाशी।  राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत स्वच्छ भारत, साक्षर भारत, सशक्त भारत के अन्तर्गत स्पन्दन केन्द्र बड़ेथी मातली के ऑगनबाडी केन्द्र कैलाथ में पोषण पखवाड़े का आयोजन किया गया, जिसमें  मोटे अनाजों से बने व्यंजन, सब्जियो, दालों व मौसमी फलों का स्टाल लगाया गया।  प्रभारी परियोजना अधिकारी डुंडा श्रीमती मन्जू गुसाईं  द्वारा प्रदर्शनी में लगाये उत्पादों में पाये जाने वाले पोषक तत्वों की विस्तृत  जानकारी  ग्रामवासियों  को  दी गई ।  क्षेत्रीय मुख्य सेविका अर्जुना चौहान ने प्रदर्शनी में पहुंचे ग्रामवासियों को विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी,  साथ ही  इस अवसर पर श्रीमती कंचनदेवी  व श्रीमती पुष्पा   की परियोजना अधिकारी श्रीमतीगुसाईं,   महिला मंगल दल  अध्यक्षा मूर्तिदेवी, क्षेत्रीय मुख्य सेविका नीलम सजवाण व अर्जुना चौहान द्वारा  गोदभराई  रस्म भी करवाई गई ।  अन्त में परियोजना अधिकारी श्रीमती गुसाईं  ने प्रदर्शनी में आये ग्रामवासियों का आभार प्रकट करते हुए समापन किया ।  प्रदर्शनी में वा...

खबरों के लिए फॉलो करें