उत्तरकाशी के पौराणिक माघ मेले का हुआ शुभारंभ

(राजीव नौटियाल)

 उत्तरकाशी: मकर संक्रांति के पर्व से शुरू होने वाले पौराणिक मेला "बड़ाहाट कु थोलु" (माघ मेले) का कण्डार देवता व हरि महाराज के सानिध्य में क्षेत्रीय विधायक सुरेश चौहान ने उद्घाटन कर शुभारंभ किया । इस वर्ष यह मेला 14 जनवरी से शुरू होकर 25 जनवरी तक चलेगा।

उत्तरकाशी के आजाद मैदान में सदियों से लगने वाले पौराणिक माघ मेले का शनिवार को विधिवत उदघाटन हो गया है मेले का आयोजन जिला पंचायत के द्वारा वर्षो से किया जाता है। मेले में क्षेत्र की दर्जनों देव डोलिया व देवताओ के प्रतीक को जिला पंचायत के द्वारा आमंत्रित किया गया है जो कि आनेवाले दिनों में मेलार्थियों के लिए आकर्षण का केंद्र होंगी। मेले में सरकारी विभागों के स्टाल भी लगाए गए हैं। जिससे मेलार्थियों को विभागीय योजनाओं की जानकारी मिल सकेगी। 

उद्घाटन के अवसर पर  जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने सभी जनपद वासियो को मकर संक्रांति की बधाई दी तथा मेले के आयोजन में सभी से सहयोग की अपील की है, साथ ही मेले का भरपूर लुत्फ लेने की बात कही। 

विधायक सुरेश चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि माघ मेला अपने पौराणिक स्वरूप में सजा है। इसी की साथ जनपद तथा बाहर से आने वाले सैलानियों का मेले में जनपद उत्तरकाशी की ओर से हार्दिक स्वागत किया।

 मेला उद्घाटन में नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल, ब्लॉक प्रमुख डुंडा शैलेन्द्र कोहली, ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी विनीता रावत, सीडीओ गौरव कुमार तथा जिला पंचायत सदस्य एवम नगर पालिका बाड़ाहाट के सभासद व कर्मचारी मौजूद रहे।


Comments

खबरों के लिए फॉलो करें

Popular posts from this blog

ज्ञानसू के अमित सिंह ने यूजीसी नेट की परीक्षा पास कर लहराया परचम

राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कलक्ट्रेट के ऑडिओटोरियम में कार्यक्रम हुआ आयोजित

अयोध्या में भगवान राम की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को उत्तरकाशी में हर्षोल्लास के साथ मनाया, निकाली भगवान राम की शोभायात्रा, सायंकाल में लोगों ने मंदिरों और घरों में जलाये दीपक