Posts

Showing posts from January, 2023

उत्तरकाशी के पौराणिक माघ मेले का हुआ शुभारंभ

Image
(राजीव नौटियाल)   उत्तरकाशी: मकर संक्रांति के पर्व से शुरू होने वाले पौराणिक मेला "बड़ाहाट कु थोलु" (माघ मेले) का कण्डार देवता व हरि महाराज के सानिध्य में क्षेत्रीय विधायक सुरेश चौहान ने उद्घाटन कर शुभारंभ किया । इस वर्ष यह मेला 14 जनवरी से शुरू होकर 25 जनवरी तक चलेगा। उत्तरकाशी के आजाद मैदान में सदियों से लगने वाले पौराणिक माघ मेले का शनिवार को विधिवत उदघाटन हो गया है मेले का आयोजन जिला पंचायत के द्वारा वर्षो से किया जाता है। मेले में क्षेत्र की दर्जनों देव डोलिया व देवताओ के प्रतीक को जिला पंचायत के द्वारा आमंत्रित किया गया है जो कि आनेवाले दिनों में मेलार्थियों के लिए आकर्षण का केंद्र होंगी। मेले में सरकारी विभागों के स्टाल भी लगाए गए हैं। जिससे मेलार्थियों को विभागीय योजनाओं की जानकारी मिल सकेगी।  उद्घाटन के अवसर पर  जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने सभी जनपद वासियो को मकर संक्रांति की बधाई दी तथा मेले के आयोजन में सभी से सहयोग की अपील की है, साथ ही मेले का भरपूर लुत्फ लेने की बात कही।  विधायक सुरेश चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि माघ मेला अपने पौराणिक स्वरूप ...

खबरों के लिए फॉलो करें