जनपद स्तरीय खेल महाकुंभ हुआ सम्पन्न ।

उत्तरकाशी। युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में आयोजित सात दिवसीय मनेरा स्टेडियम में  जनपद स्तरीय खेल महाकुम्भ का आज शुक्रवार को मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्री दीपक बिजल्वाण की गरिमय उपस्थिति में समापन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ l 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री बिजल्वाण ने विभिन्न ब्लॉकों से आये प्रतिभागियों को सात दिनों तक खेल महाकुम्भ में बढ़चढ़ कर उत्साह के साथ प्रतिभाग करने को लेकर उन्हें जनपद स्तर में व आगे राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा बढ़ाने के लिए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की l व खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन भी किया l उन्होंने कहा कि इस खेल महाकुम्भ में विभिन्न आयु वर्ग के बालक- बालिकाओं ने जिस तरह से न्याय पंचायत स्तर से जनपद स्तर में अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाया यह निश्चित ही प्रदेश स्तर पर भी जनपद का नाम रोशन करेगें ऐसी में अपेक्षा करता हूं l उन्होंने कहा कि युवाओं को खेल के प्रति अग्रेषित करने और अनुशासन को सिखाने के लिए खेल एक ऐसी विधा है जो युवा वर्ग के लिए उपयोगी बन रही है l खेल हमें जीवन जीने का एक तरीका बताता है जिस तरह खेल में संघर्ष कर हम अपने प्रतिद्वंद्वी को पीछे कर आगे बढ जाते है उसी तरह जीवन में हम संघर्ष कर अपने मुकाम हासिल कर पाते है।


तत्पश्चात मुख्य अतिथि श्री बिजल्वाण द्वारा विभिन्न ब्लॉकों के प्रतिभागियों को प्रथम 700 ₹ , द्वितीय 500, तृतीय 300₹ की नगद धनराशि व मेडल, प्रमाणपत्र तथा शिल्ड देकर सम्मानित किया गया l


इस अवसर पर युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भंडारी ने कहा कि जनपद स्तरीय खेल महाकुम्भ बालक वर्ग में 1028, बालिका वर्ग में 813 कुल 1848 व विकास खंड स्तर पर (3880 बालक) , (2667 बालिका) कुल 6547 तथा न्याय पंचायत स्तर में (7615 बालक) , (5424 बालिका) कुल 13038 इस तरह से विकास खंड से न्याय पंचायत स्तर व जनपद तक कुल  21433 बालक - बालिकाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया l  उन्होंने कहा कि सात दिनों तक खेल महाकुम्भ में विभिन्न सौंपे गये दायित्वों का बखूबी से निष्ठा पूर्वक निर्वाहन करने पर सभी क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारियों, खेल प्रशिक्षकों, शिक्षकों, स्वस्थ्य कर्मियों आदि के साथ ड्यूटी में तैनात स्वयंसेवकों का आभार प्रकट करता हूं l जिन्होंने खेल महाकुम्भ के सफल आयोजन में अपना पूर्ण योगदान सुनिश्चित किया l उन्होंने कहा कि खेल महाकुंभ के अन्तिम दिन अण्डर- 14,17,21 बालक-बालिका आयु वर्ग के प्रतिभागियों द्वारा फुटबाॅल, बालीबॉल व पैन्टॉथलॉन  प्रतियोगिता में बढ़चढ़ कर उत्साह के साथ प्रतिभाग किया गया l खेल महाकुम्भ में विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन व प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी 20 दिसंबर को राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेगें l 


खेल महाकुम्भ के अन्तिम दिन अण्डर -21 बालक वर्ग फुटबाॅल मैच का फाइनल मुकाबला खेला गया l जिसमें भटवाड़ी की टीम अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम नौगांव से 2-0 की बढ़त से विजयी रही l वहीं अण्डर-17 फुटबाॅल बालक वर्ग में पुरोला व अण्डर-14 में भटवाड़ी की टीम चैम्पियन रही l  पैन्टॉथालॉन प्रतियोगिता में बालक वर्ग में डुण्डा से दुर्गेश जोशी प्रथम, भटवाड़ी से शिवम राणा द्वितीय व तृतीय स्थान पर रोहित भट्ट रहें l वहीं बालिका वर्ग में भटवाड़ी से प्रथम भवानी, डुंडा से द्वितीय रजनी पोखरियाल व पुरोला से तृतीय स्थान पर यशोदा रही l 


इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य मनीष राणा, मनोज मिनान, दिनेश भटवान, पूर्व छात्र संघ महासचिव सोहनपाल भण्डारी,  जिलाध्यक्ष युवा कल्याण समिति आजाद डिमरी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी भटवाड़ी प्रवेश चन्द्र पैन्यूली, डुंडा संन्दीप राणा, मोरी/पुरोला प्रकाश भण्डारी, नौगांव लोकेंद्र नेगी, चिन्यालीसौड़ मानवेन्द्र राणा, ब्लाक कमांडर धनेश्वर रावत, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार, खेल प्रशिक्षक हरीश नौटियाल, आशीष विजल्वाण, दीपक सेमवाल, विनोद राणा, निर्णायक समिति में उत्तम नेगी,  सूरवीर सिंह मार्तोलिया, अजय नौटियाल, दिलप्रीत कौर, किरण नौटियाल, सविता, राकेश कलूड़ा, अमित राणा सहित महादेव सिंह गुसाईं , विजय सेमवाल, गजेंद्र सिंह राणा, हरदेव सिंह पंवार व अन्य लोग मौजूद रहे l

Comments

खबरों के लिए फॉलो करें

Popular posts from this blog

ज्ञानसू के अमित सिंह ने यूजीसी नेट की परीक्षा पास कर लहराया परचम

राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कलक्ट्रेट के ऑडिओटोरियम में कार्यक्रम हुआ आयोजित

अयोध्या में भगवान राम की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को उत्तरकाशी में हर्षोल्लास के साथ मनाया, निकाली भगवान राम की शोभायात्रा, सायंकाल में लोगों ने मंदिरों और घरों में जलाये दीपक