Posts

Showing posts from December, 2022

जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत सी एच ओ पद हेतु काउंसलिंग प्रक्रिया हुई संपादित

Image
उत्तरकाशी। जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ विनोद कुकरेती की अध्यक्षता में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत सी एच ओ पद हेतु काउंसलिंग प्रक्रिया संपादित की गई। राज्य स्तर से 34 सी एच ओ की सूची उपलब्ध कराई गई। डॉक्टर विनोद कुकरेती ने बताया  कि जनपद में स्थापित हेल्थ एंड वेलनेस केंद्रों हेतु सी एच ओ अभ्यर्थियों की काउंसलिंग प्रक्रिया सुचारू एवम पारदर्शी रूप से संपादित की गई।   काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान सभी अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेजों का सत्यापन किया गया।  34 अभ्यर्थियों में से 28 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिनमें से 24 अभ्यर्थियों के दस्तावेज पूर्ण पाए गए जिन्हें 23 दिसंबर को एन आई सी सभागार, उत्तरकाशी में नियुक्ति पत्र प्रदान किए जायेंगे,  शेष 4 अभ्यर्थियों के दस्तावेज की गहनता से जांच की जा रही है। दस्तावेज पूर्ण व सही होने के उपरांत ही उन्हें नियुक्ति प्रदान की जाएगी। डॉक्टर विनोद कुकरेती द्वारा जानकारी दी गई की  समस्त सी एच ओ द्वारा हेल्थ एंड वेलनेस केंद्रों के माध्यम से प्रत्येक गांव में समय समय पर हेल्थ मेलो का...

जनपद स्तरीय खेल महाकुंभ हुआ सम्पन्न ।

Image
उत्तरकाशी। युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में आयोजित सात दिवसीय मनेरा स्टेडियम में  जनपद स्तरीय खेल महाकुम्भ का आज शुक्रवार को मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्री दीपक बिजल्वाण की गरिमय उपस्थिति में समापन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ l  इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री बिजल्वाण ने विभिन्न ब्लॉकों से आये प्रतिभागियों को सात दिनों तक खेल महाकुम्भ में बढ़चढ़ कर उत्साह के साथ प्रतिभाग करने को लेकर उन्हें जनपद स्तर में व आगे राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा बढ़ाने के लिए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की l व खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन भी किया l उन्होंने कहा कि इस खेल महाकुम्भ में विभिन्न आयु वर्ग के बालक- बालिकाओं ने जिस तरह से न्याय पंचायत स्तर से जनपद स्तर में अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाया यह निश्चित ही प्रदेश स्तर पर भी जनपद का नाम रोशन करेगें ऐसी में अपेक्षा करता हूं l उन्होंने कहा कि युवाओं को खेल के प्रति अग्रेषित करने और अनुशासन को सिखाने के लिए खेल एक ऐसी विधा है जो युवा वर्ग के लिए उपयोगी बन रही है l खेल हमें जीवन जीने का एक तरीका बताता है जिस तरह खेल में संघर्ष कर हम अपने प्...

खबरों के लिए फॉलो करें