गंगोत्री का मिथक रहा कायम तो पुरोला का टूटा, दोनों सीट पर भाजपा ने रहराया परचम, तो यमुनोत्री की सीट पर निर्दलीय हुआ काबिज

(राजीव नौटियाल)

उत्तरकाशी : जिले की तीन विधानसभाओं में से दो गंगोत्री व पुरोला पर भाजपा ने जीत हासिल कर भगवा परचम लहरा दिया वहीं यमुनोत्री विधानसभा  को निर्दलीय प्रत्याशी हासिल करने में कामयाब रहा। 

गंगोत्री  क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी सुरेश चौहान ने अपने प्रतिद्वन्दी कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल सजवाण को 7637 मतों से करारी शिकस्त देकर सीट को हथियाने में कामयाब रहे। गंगोत्री सीट पर भाजपा प्रत्याशी की पहले राउंड से  अंतिम राउंड तक बढ़त बनी रही।
उत्तरकाशी की यमुनोत्री विधानसभा  में कांग्रेस से बागी हुए निर्दलीय प्रत्याशी संजय डोभाल ने कांग्रेस पार्टी के ही प्रत्याशी दीपक विजलवाँण को 6639 मतों के अंतर से सीट पर कब्जा जमाया वही भाजपा को यहाँ तीसरे नम्बर पर ही संतोष करना पड़ा। मतगणना शुरू होते ही दोनों प्रत्यशियों में काफी खींचतान का मुकाबला चला आखिरकर निर्दलीय प्रत्याशी ने ही सीट हथिया  ली।


पुरोला विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी दुर्गेश्वर  लाल ने अपने  प्रतिद्वन्दी भाजपा का दामन छोड़ कांग्रेस में गये मालचन्द को 6034 मतों से करारी शिकस्त देकर  हराया । मतगणना शुरू होते ही यहां भी खींचतान हुई कांग्रेस भाजपा में आगे पीछे का खेल चला परन्तु भाजपा के दुर्गेश्वर लाल ने कांग्रेस उम्मीदवार को पछाड़कर दिलचस्प मुकाबले के साथ भारी मतों से जीत हासिल की।
दिलचस्प बात यह रही कि गंगोत्री सीट भाजपा ने कायमकर प्रदेश में सरकार बनाने के लिए निर्धारित सीट से अधिक सीटों पर जीत हासिल कर गंगोत्री से जो जीता उसकी सरकार का मिथक कायम रहेगा वहीं इस बार पुरोला की सीट पर भी भाजपा ने ही जीत हासिल की तो पुरोला सीट का जो जीता वह विपक्ष में बैठेगा का मिथक इस बार टूटा। 

Comments

खबरों के लिए फॉलो करें

Popular posts from this blog

ज्ञानसू के अमित सिंह ने यूजीसी नेट की परीक्षा पास कर लहराया परचम

राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कलक्ट्रेट के ऑडिओटोरियम में कार्यक्रम हुआ आयोजित

अयोध्या में भगवान राम की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को उत्तरकाशी में हर्षोल्लास के साथ मनाया, निकाली भगवान राम की शोभायात्रा, सायंकाल में लोगों ने मंदिरों और घरों में जलाये दीपक