गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र के लिए कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल सजवाण ने नामांकन पत्र भरा
(राजीव नौटियाल)
उत्तरकाशी: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए नामांकन की प्रक्रिया 21 जनवरी से शुरू हो चुकी है। परन्तु सोमवार से नामांकन की प्रक्रिया में तेजी देखी जा रही है। उत्तरकाशी कलक्ट्रेट परिसर में गंगोत्री, यमुनोत्री व पुरोला विधानसभा सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है। सोमवार को गंगोत्री विधानसभा के लिए कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल सजवाण ने रिटर्निंग ऑफिसर चतर सिंह चौहान के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
नामांकन के पश्चात पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी कि जो उनके कार्यकाल में अधूरे कार्य रह गए थे तथा डबल इंजन की सरकार ने भी इन्हें छोड़ दिया उन्हें वह पूरा करेंगे। उनके द्वारा शिक्षा स्वास्थ्य एवं रोजगार के लिए कार्य किया जाएगा । उत्तरकाशी जिले में नर्सिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, पैरामेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे जिले में पर्यटन की अपार संभावना होने से यहां के पर्यटन क्षेत्र का विकास किया जाएगा और बेरोजगारों के लिए रोजगार स्वरोजगार के अवसर प्रदान करवायेंगे।
नामांकन प्रक्रिया का इस बार बदला स्वरूप
कोरोना महामारी के चलते, कोविड-19 प्रोटोकॉल ने चुनाव के तौर-तरीकों को बदला है। साथ ही सर्द मौसम भी चुनावी रंग में अड़चन बनने का काम कर रहा है। हालांकि, सर्द मौसम होने के बावजूद सियासी गलियारों में गर्मी लगातार बढ़ती हुई देखी जा सकती है। बीते विधानसभा चुनावों में चुनावी रंग का आगाज नामांकन तिथि से ही हो जाता था। प्रत्याशी बड़े तामझाम लाव लस्कर के साथ जनसैलाब लेकर नामांकन के लिए पहुंचते थे। परन्तु इस बारकोविड-19 प्रोटोकॉल के चलते
ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिलेगा। कोविड-19 प्रोटोकॉल में केवल 5 लोगों के साथ नामांकन की प्रक्रिया के लिए जाने की अनुमति है और भीड़भाड़ तथा शोर शराबे की अनुमति नहीं है
Comments
Post a Comment