पालिकाध्यक्ष रमेश सेमवाल के प्रयास से अपने पुराने आजाद स्वरूप में पुनः आजाद हुआ रामलीला मैदान

 

उत्तरकाशी (राजीव नौटियाल): जनपद मुुख्यालय के ठीक बीच मे स्थित  आजाद मैदान पर कई  वर्षों से गाड़ियों की पार्किंग बना हुआ था साथ ही रेहड़ी ठेली लगााकर इस मैदान को एक तरह सेेे गुलाम बना दिया था, जिससे आम लोगों को घूमने आने जाने व बच्चों का, खेल प्रेमियों का यहां खेल खेलना बंद हो रखा था। गाड़ियों के अत्यधिक आवाजाही से इस मैदान की दुर्दशा हो रखी थी। इसी दुर्दशा को पालिका अध्यक्ष रमेेश सेमवाल ने समझा और अपने चुनावी घोषणा पत्र में इस मैदान से पार्किंंग रेहड़ी ठेली हटाने व इसमें हरी घास लगाने का वादा  किया था, जिसे पालिका अध्यक्ष ने अध्यक्ष पद पर जीत जाने के बाद बखूबी पूरा किया। 



इस आजाद मैदान से उन्होंने पार्किंग व रेहड़ी ठेली हटवाई  और इसमें हरी घास बिछाकर सौन्दर्यीकरण के बाद इसका  लोकार्पण कर अपना वादा पूरा किया।  राज्य वित्त मद के तहत 25 लाख की धनराशि से आजाद  मैदान का सौन्दर्यकरण हुआ जिसमें मैदान में हरी घास लगाने व मैदान में प्रवेश द्वार का पुनर्निर्माण  शामिल है।



लोकार्पण के अवसर पर पालिकाध्यक्ष सेमवाल ने कहा कि पालिका अध्यक्ष बनने से पूर्व उन्होंने अपने चुनाव में जनता से वादा किया था कि वे मैदान से अतिक्रमण हटाकर मैदान में घास लगाकर  इसके पुराने स्वरूप में लाने का कार्य करेंगे जो कि सभी के सहयोग से पूरा हुआ है। मैदान के शेष भाग को भी बेहतर बनाया जाएगा।  कहा कि मैदान के सौंदर्यीकरण हो जाने के बाद शहर की प्रमुख समस्या बस अड्डा निर्माण और पार्किंग की है। उन्होंने कहा पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की घोषणा में बस अड्डा निर्माण और पार्किंग की घोषणा रही परन्तु आजतक शासन ने उक्त स्वीकृत योजनाओं के लिये धन आवंटित नहीं किया।  उन्होंने सरकार से मांग की कि उत्तरकाशी में बस अड्डे और पार्किंग के लिये तत्काल धन जारी करे। 




आजाद मैदान से पार्किंग और अतिक्रमण हट जाने से अब इस मैदान में पूर्व की भांति इन लोगों की पसंद आवाजाही व खेलकूद होने लगे हैं जिससे स्थानीय निवासियों एवं खेल प्रेमी  काफी उत्साहित हैं और उन्होंने पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल को मैदान से अतिक्रमण हटाकर सौंदर्यीकरण करने व मैदान को खेल खेलने योग्य बनाने हेतु धन्यवाद दिया। इस अवसर   पर अधिशासी अधिकारी सुशील कुमार कुरील, सभासद महावीर चौहान,सभासद व नियोजन समिति के सदस्य देवराज बिष्ट, ,कविता जोगेला,अजित गुंसाई, सविता भट्ट बुद्धि सिंह राणा,महावीर चौहान, देवेंद्र चौहान,मनोज,व्यापार मंडल अध्यक्ष रमेश चौहान, गिरवीर परमार समेत कई लोग मौजूद रहे।

Comments

खबरों के लिए फॉलो करें

Popular posts from this blog

ज्ञानसू के अमित सिंह ने यूजीसी नेट की परीक्षा पास कर लहराया परचम

राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कलक्ट्रेट के ऑडिओटोरियम में कार्यक्रम हुआ आयोजित

अयोध्या में भगवान राम की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को उत्तरकाशी में हर्षोल्लास के साथ मनाया, निकाली भगवान राम की शोभायात्रा, सायंकाल में लोगों ने मंदिरों और घरों में जलाये दीपक