नमामि गंगे सहित कई सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं के कार्यकर्ताओं ने अमृत महोत्सव के तहत जागरूकता रैली निकालकर गंगा तट की सफाई की
आजादी के अमृत महोत्सव पर भारत सरकार के नमामि गंगे, जलशक्ति मंत्रालय से जुड़े गंगा विचार मंच, जिला गंगा समिति, जिला प्रशासन व स्वजल विभाग ने संयुक्त रूप से गंगा उत्सव एक नदी त्यौहार कार्यक्रम आयोजित किया जिसके तहत गंगा स्वच्छता व जागरूकता रैली अभियान को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वहीं संध्या वेला पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि आईटीबीपी मातली के सेनानी का गंगा विचार मंच के प्रदेश संयोजक लोकेंद्र बिष्ट ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इस अवसर पर स्कूल कालेजी छात्र छात्राओं ने गंगा आरती स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में कई शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर दर्शको को मंत्रमुग्ध किया।
स्वच्छता व जनजागरूकता रैली राजकीय इंटर कॉलेज से शुरू होकर रैली मुख्य बाजार, कलेक्ट्रेट,स तिलोथ पुल होते हुए केदारघाट गंगा तट तक निकाली गई। गंगा तट पर सभी स्वयं सेवियों द्वारा गंगा घाट पर स्वच्छता कार्य किये गए तथा 7 क्विंटल कूड़ा व प्लास्टिक कचरा एकत्रित किया गया। गंगा के तट पर सभी प्रतिभागियों को गंगा शपथ दिलवाई गई। रैली में एनसीसी । व एनएसएस के छात्र छात्राओं, गंगा प्रहरी महिलाएं, भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस के अधिकारी व जवान, डिग्री कालेज के छात्र, गंगा विचार मंच के कार्यकर्ता, स्वजल विभाग, नेहरू युवा केन्द्र , नगरपालिका के अधिकारी व कर्मचारियों सहित कई स्वयं सेवी संस्थाओं ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर गंगा विचार मंच उत्तराखंड के द्वारा राजकीय कीर्ति इंटर कालेज, राजकीय महाविद्यालय व बालिका इंटर कालेज उत्तरकाशी के NCC, NSS के 200 छात्रों को टी शर्ट, कैप, बैज व बैग वितरित किये गए। रैली में भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस के 50 जवानों को गंगा विचार मंच के प्रदेश संयोजक लोकेन्द्र सिंह बिष्ट ने नमामि गंगे की टोपियां भेंट की।
कार्यक्रम में स्वजल के पर्यावरण विशेषज्ञ प्रताप सिंह मटूड़ा, मुख्य शिक्षा अधिकारी बी पी सेमल्टी, गंगा विचार मंच के जिला संयोजक जयप्रकाश भट्ट, गजेंद्र बिष्ट, गंगा प्रहरी प्रखर बिष्ट, साहिल, अक्षित, नरेश रावत, प्रधानाचार्य बी एस राणा नेहरू युवा केन्द्र के उत्तम पंवार, नगरपालिका अधिकारी कुसुम राणा, डिग्री कालेज की डॉ मधु बहुगुणा, NCC अधिकारी लोकेन्द्र सिंह परमार आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment