उत्तरकाशी पुलिस ने किया नशा उन्मूलन जन सहभागिता कार्यक्रम का आयोजन

 


उत्तरकाशी(राजीव नौटियाल): जिले की पुलिस ने थाना कोतवाली उत्तरकाशी में 'नशा उन्मूलन जन सहभागिता कार्यक्रम' का आयोजन जिलाधिकारी मयुर दीक्षित एवं पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में किया गया। इस आयोजन में व्यापार मण्डल एवं  बड़ी  संख्या मेंं आम जनमानस ने भाग लिया। एसपी उत्तरकाशी  द्वारा   संबोधन में युवा पीढी में  बढ रही नशे की दुष्प्रवृति पर  दुःख व्यक्त करते हुये नशे के खिलाफ समस्त जनता से पुलिस के साथ आवाज उठाने की अपील की, उनके द्वारा बताया गया कि पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड  के नेतृत्व में उत्तराखंड पुलिस द्वारा प्रदेशभर में नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। 

जनपद स्तर पर नशे के खिलाफ कार्रवाई व साइबर अपराध की रोकथाम हेतु अलग से टीम गठित कर एक-एक पुलिस उपाधीक्षक स्तर के स्पेशल अधिकारियों को  नियुक्त किया गया है, जिसके तहत हमारे द्वारा नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाईयां की जा रही हैं। नशे की खिलाफ जंग में जनपद उत्तरकाशी में पुलिस ने नशा मुक्त उत्तरकाशी अभियान चलाया हुुुआ  है, उन्होंने कहा कि  पिछले 10 दिन के अन्दर उत्तरकाशी पुलिस ने तीन बड़ी कार्रवाही की है। आगे भी नशा तस्करों पर और  सख्त कार्रवाईयां की जायेंगी, जो लोग नशे के आदि हो चुके हैं उनको चिन्हित कर पुलिस द्वारा उनकी काउंसलिंग की जायेगी। आगामी 09 जनवरी को उत्तरकाशी पुलिस द्वारा नशे के आदी हुए लोगों को नशे के जंजाल से बाहर निकालने हेतु एक काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमे उनके द्वारा आम जन से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने व सहयोग करने की अपील की गई। किसी का कोई परिचित व आस-पास रहने वाला नशे का आदि है तो उसको छुपाएं नहीं, उसकी सूचना तुरन्त पुलिस प्रशासन को दें ताकि उसकी इन बुरी आदतों में सुधार किया जा सके,  किसी के पास यदि नशे के अवैध कारोबार के सम्बन्ध में कोई भी जानकारी हो तो उसकी सूचना भी तत्काल पुलिस को दें ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी, सूचना देने वाले का नाम पता गोपनीय रखा जायेगा। 

 जिलाधिकारी  मयूर दीक्षित ने अपने सम्बोधन में कहा कि नशा समाज की एक कुरीति है जिसको समाज से उखाड़ फेंकने की हम सभी लोगों की नैतिक जिम्मेदारी है, सभी लोग नशे के खिलाफ पुलिस प्रशासन का सहयोग करें, उत्तरकाशी पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ बेहतरीन कार्य किया जा रहा है, जिसके लिए उन्होनें पुलिसअधीक्षक उत्तरकाशी व उत्तरकाशी पुलिस को बधाई दी। इस दौरान उनके द्वारा आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 में समस्त जनता से चुनाव को निष्पक्ष, सुरक्षित तथा शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई।

वहीं थाना मनेरी की पुलिस ने भी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मनेरी के नेतृत्व में  पुलिस द्वारा एसडीआरएफ टीम के साथ कोतवाली क्षेत्र  कस्बा गंगोरी, नैताला व भटवाड़ी में गोष्ठी एवं  रैली का आयोजन कर पंपलेट एवं बैनर के माध्यम से लोगों को वैश्विक महामारी कोविड-19 के नियमों का पालन करने,शासन-प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी गाइडलाइन का पालन करने के साथ ही नशे से होने वाले दुष्परिणामों, नशे से अपने आप को दूर रखने आदि के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देकर जागरूक किया गया ।

Comments

खबरों के लिए फॉलो करें

Popular posts from this blog

ज्ञानसू के अमित सिंह ने यूजीसी नेट की परीक्षा पास कर लहराया परचम

राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कलक्ट्रेट के ऑडिओटोरियम में कार्यक्रम हुआ आयोजित

अयोध्या में भगवान राम की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को उत्तरकाशी में हर्षोल्लास के साथ मनाया, निकाली भगवान राम की शोभायात्रा, सायंकाल में लोगों ने मंदिरों और घरों में जलाये दीपक