जिले के स्कूलों में बच्चों का कोविड टीकाकरण हुआ शुरू

 


उत्तरकाशी (राजीव नौटियाल):  जिला मुख्यालय  के राजकीय कीर्ति इण्टर काॅलेज एवं राजकीय बालिका इण्टर काॅलेज में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने 15 से 18 वर्ष  के बच्चों का कोविड टीकाकरण का शुभारम्भ किया।  डीएम दीक्षित ने टीकाकरण केंद्र में उपस्थित बच्चों एवं अभिभावकों को कोविड वैक्सीन को लगवाने के लिये प्रोत्साहित किया साथ ही  सभी स्थानों पर कोविड के नियमों का  पालन करने का अनुरोध भी किया। उन्होंने सभी अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि अपने आस-पास के बच्चों को भी टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें ताकि कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रह पाये। इस अवसर पर डाॅ.वी.के.विश्वास अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी अधिकारी विनोद प्रसाद सेमल्टी, सहायक प्रतिरक्षण अधिकारी संजय बिजल्वाण,अनिल बिष्ट आदि मौजूद रहे।



वहीं विकासखंड डुंडा के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज  एसडीएम  डुंडा मीनाक्षी पटवाल की उपस्थिति में 15 से 18 वर्ष के बालक एवं बालिकाओं का टीका करण का शुशुभारंभ किया। टीका करण नोडल अधिकारी कृष्ण मोहन भट्ट ने बताया कि शाम 4 बजे तक 90 लोगो का टीका करण किया गया है जिसमें जनपद के अन्य विद्यालयो सें भी आये बच्चो का टीकाकरण सम्मिलित है ।इस अवसर पर डा० सूरज भण्डारी  प्रथानाचार्या आभा बहुगुणा, डी. इ.ओ मनमोहन सिह पडियार  कौशल्य राणा , टीकाकरण टीम में साधना नौटियाल,  दुर्गेश नौटियाल, सन्तोष थपलिया आदि मौजूद रहे।

Comments

खबरों के लिए फॉलो करें

Popular posts from this blog

ज्ञानसू के अमित सिंह ने यूजीसी नेट की परीक्षा पास कर लहराया परचम

राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कलक्ट्रेट के ऑडिओटोरियम में कार्यक्रम हुआ आयोजित

अयोध्या में भगवान राम की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को उत्तरकाशी में हर्षोल्लास के साथ मनाया, निकाली भगवान राम की शोभायात्रा, सायंकाल में लोगों ने मंदिरों और घरों में जलाये दीपक