प्रदेश सचिव कांग्रेस प्रदीप रावत ने चुनाव आयोग पर उत्तरकाशी में दोहरे मापदंड अपनाने का लगाया आरोप
उत्तरकाशी(राजीव नौटियाल): आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के चलते आदर्श आचार संहिता प्रभावी है और राजकीय सार्वजनिक संपत्ति पर राजनीतिक दलों के पोस्टर, इस्तिहार आदि प्रतिबंधित है जिसके चलते जिला प्रशासन सार्वजनिक संपत्ति से पूर्व में लगे राजनीतिक दलों के पोस्टर, इस्तिहार को हटाया मिटाया गया है।
इसी इस्तिहार को मिटाने को लेकर प्रदेश सचिव कांग्रेस प्रदीप रावत ने जिला प्रशासन पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया है। प्रदेश सचिव कांग्रेस रावत ने कहा कि एक ही जगह पर कांग्रेस के इस्तिहार को प्रशासन द्वारा मिटाया गया है वहीँ पर भाजपा के इस्तिहार को छोड़ दिया गया । इस तरह प्रशासन दोहरे मापदंड अपनाकर कांग्रेस के साथ भेदभाव कर रही है। जो निष्पक्ष यदि आगे भी ऐसा चलता रहा तो उसे बर्दाश्त नही किया जाएगा। जरूरत पड़ने पर इस बारे मे चुनाव आयोग का दरवाजा भी खटखटाया जाएगा।
Comments
Post a Comment