विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने से पहले उत्तरकाशी के कांग्रेसियों में फूटा अंतर्कलह का गुब्बार
उत्तरकाशी(राजीव नौटियाल): विधानसभा चुनाव 2022 बिगुल बजने से ऐन पहले उत्तरकाशी जिले की तीसरी विधानसभा क्षेत्र गंगोत्री में कांग्रेस पार्टी के अंदर अंतर्कलह का गुब्बार फूट गया। कांग्रेस के एक धड़े ने पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर कर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के सम्मुख मोर्चा खोल दिया। इस धड़े ने पूर्व सीएम हरीश रावत को गंगोत्री से उम्मीदवार बनाकर चुनाव लड़ाने की मांग कर दी।
पूर्व विधायक सजवाण से नाराज इस धड़े ने पूर्व सीएम हरीश रावत से भी मुलाकात की। कांग्रेस के नाराज इस धड़े ने पूर्व सीएम हरीश रावत से मंत्रणा करने तथा गणेश गोदियाल को ज्ञापन सौंपने से गंगोत्री विधानसभा के सर्द मौसम में सियासी गलियारों में माहौल गर्म कर दिया जिससे गंगोत्री क्षेत्र के कांग्रेसियों में खलबली मचनी स्वाभाविक है। हालांकि अभी पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण अभी मौन है उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नही आई है। जहां नाराज जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिलाध्यक्ष मनमोहन शाह सहित 11 प्रदेश स्तरीय, जिला एवं ब्लॉक स्तरीय कांग्रेसी पदाधिकारियों ने गोदियाल को दिए ज्ञापन में पूर्व विधायक पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ भेदभाव, दुर्व्यवहार व अपमानित करने सहित भाजपा से संपर्क बने रहने सहित कई आरोप लगाए हैं। वहीं इन नाराज कांग्रेसी पदाधिकारियों ने अपने पदों से इस्तीफ़ा देकर पार्टी छोड़ने के बात भी कही है। अब पार्टी के आला पदाधिकारी इस मामले को कैसे संभालते है यह देखने वाली बात होगी। बहरहाल कांग्रेसी अंतर्कलह भाजपा व अन्य पार्टी के उम्मीदवारों के लिए फिलहाल मंच मसाला मिल गया।
Comments
Post a Comment