Posts

Showing posts from January, 2022

गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र के लिए कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल सजवाण ने नामांकन पत्र भरा

Image
  (राजीव नौटियाल) उत्तरकाशी: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए नामांकन की प्रक्रिया 21 जनवरी से शुरू हो चुकी है। परन्तु सोमवार से नामांकन की प्रक्रिया में तेजी देखी जा रही है। उत्तरकाशी कलक्ट्रेट परिसर में गंगोत्री, यमुनोत्री व पुरोला विधानसभा सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है। सोमवार को गंगोत्री विधानसभा के लिए कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल सजवाण ने रिटर्निंग ऑफिसर चतर सिंह चौहान के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।  नामांकन के पश्चात पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी कि जो उनके कार्यकाल में अधूरे कार्य रह गए थे तथा डबल इंजन की सरकार ने भी इन्हें छोड़ दिया उन्हें वह पूरा करेंगे। उनके द्वारा शिक्षा स्वास्थ्य एवं रोजगार के लिए कार्य किया जाएगा । उत्तरकाशी जिले में नर्सिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, पैरामेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे जिले में पर्यटन की अपार संभावना होने से यहां के पर्यटन क्षेत्र का विकास किया जाएगा और  बेरोजगारों के लिए  रोजगार स्वरोजगार  के अवसर प्रदान करवायेंगे । नामांकन प्रक्रिया का इस बार बदला स्वरूप कोर...

यमुनोत्री में घमासान कांग्रेस से इस्तीफा देकर संजय डोभाल ने की बगावत, निर्दलीय चुनाव लड़ने का किया ऐलान

Image
(राजीव नौटियाल) उत्तरकाशी:    यमुनोत्री विधानसभा के सर्द मौसम में सियासी गलियारों में  उथल-पुथल होने से राजनीति गरमा गई है जहां भाजपा ने सिटिंग विधायक केदार सिंह पर ही दांव खेला है वही कांग्रेस ने टिकट की उम्मीद लगाए पुराने कार्यकर्ता संजय डोभाल को टिकट न देकर हाल ही में शामिल हुए दीपक बिजल्वाण को टिकट देकर यमुनोत्री विधानसभा की राजनीति में घमासान मचा दिया।  कांग्रेस से टिकट न मिलने से आहत संजय डोभाल ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देकर बगावत कर  दी और निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया। संजय डोभाल के ऐलान ने यमुनोत्री विधानसभा की राजनीति में हलचल मचा दी जहां भाजपा डोभाल के इस कदम को अपने लिए फायदेमंद के तौर पर देख रही है वही पैराशूट प्रत्याशी दीपक बिजल्वाण की मुश्किलें बढ़ गई है। नाराज संजय डोभाल कांग्रेस पार्टी के संगठन से काफी पहले से जुड़े हैं और कई वर्षों से यमुनोत्री विधानसभा में कांग्रेस की स्थिति को मजबूत कर रहे थे जिस कारण संजय डोभाल की दावेदारी टिकट को लेकर कांग्रेस में मजबूत मानी जा रही थी और यमुनोत्री विधानसभा में कांग्...

प्रदेश सचिव कांग्रेस प्रदीप रावत ने चुनाव आयोग पर उत्तरकाशी में दोहरे मापदंड अपनाने का लगाया आरोप

Image
  उत्तरकाशी(राजीव नौटियाल): आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के चलते आदर्श आचार संहिता प्रभावी है और राजकीय सार्वजनिक संपत्ति पर राजनीतिक दलों के पोस्टर, इस्तिहार आदि प्रतिबंधित है   जिसके चलते जिला प्रशासन सार्वजनिक संपत्ति से पूर्व में लगे राजनीतिक दलों के पोस्टर, इस्तिहार को हटाया मिटाया गया है।  इसी इस्तिहार को मिटाने को लेकर प्रदेश सचिव कांग्रेस प्रदीप रावत ने जिला प्रशासन पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया है। प्रदेश सचिव कांग्रेस रावत ने कहा कि एक ही जगह पर कांग्रेस के इस्तिहार को प्रशासन द्वारा मिटाया गया है वहीँ पर भाजपा के इस्तिहार को छोड़ दिया गया । इस तरह प्रशासन दोहरे मापदंड अपनाकर कांग्रेस के साथ भेदभाव कर रही है। जो निष्पक्ष  यदि आगे भी ऐसा चलता रहा तो उसे  बर्दाश्त नही किया जाएगा। जरूरत पड़ने पर इस बारे मे चुनाव आयोग का दरवाजा भी खटखटाया जाएगा।

डीएम-सीएमओ ने कोरोना की बूस्टर डोज लगकर दिया संदेश

Image
उत्तरकाशी (राजीव नौटियाल):  जिला महिला चिकित्सालय  में जिलाधिकारी  मयूर दीक्षित  एवं चिकित्साधिकारी द्वारा कोविड की बूस्टर डोज लगवाकर आमजन को दिया संदेश।   जिलााधिकारी दीक्षित नेे कहा कि कोरोना संक्रमण के मामलों में हो रही वृद्धि के दृष्टिगत सभी पात्र लाभार्थी कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु अपनी दोनों डोज अवश्य लगवायें साथ ही उन्होंने  कहा कि सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में हेल्थ वर्कर , फंट लाइन वर्कर एवं 60 वर्ष आयु वर्ग से ऊपर के लोग जो को - मार्विड हों , बूस्टर  डोज अवश्य लगवायें ।  आगामी विधान सभा चुनाव में तैनात कार्मिकों को निर्देश दिये है कि कोविड की दोनों डोज अवश्य लगवायें ।  मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जनपद के समस्त नागरिकों से अपील की गई कि कोविड के हल्के लक्षण होने पर भी वे अवश्य कोविड का टेस्ट करवाएं ।  जिलाधिकारी ने  प्री - कोशन डोज लगवाने के उपरान्त जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण भी किया गया । निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय में स्थापित आक्सीजन प्लांट कार्डिक केयर यूनिट एवं डाइलिसिस सेंटर आदि से संबंधित विकास...

पालिकाध्यक्ष रमेश सेमवाल के प्रयास से अपने पुराने आजाद स्वरूप में पुनः आजाद हुआ रामलीला मैदान

Image
  उत्तरकाशी (राजीव नौटियाल):  जनपद मुुख्यालय के ठीक बीच मे स्थित  आजाद मैदान पर कई  वर्षों से गाड़ियों की पार्किंग बना हुआ था साथ ही रेहड़ी ठेली लगााकर इस मैदान को एक तरह सेेे गुलाम बना दिया था, जिससे आम लोगों को घूमने आने जाने व बच्चों का, खेल प्रेमियों का यहां खेल खेलना बंद हो रखा था। गाड़ियों के अत्यधिक आवाजाही से इस मैदान की दुर्दशा हो रखी थी। इसी दुर्दशा को पालिका अध्यक्ष रमेेश सेमवाल ने समझा और अपने चुनावी घोषणा पत्र में इस मैदान से पार्किंंग रेहड़ी ठेली हटाने व इसमें हरी घास लगाने का वादा  किया था, जिसे पालिका अध्यक्ष ने अध्यक्ष पद पर जीत जाने के बाद बखूबी पूरा किया।  इस आजाद मैदान से उन्होंने पार्किंग व रेहड़ी ठेली हटवाई  और इसमें हरी घास बिछाकर सौन्दर्यीकरण के बाद इसका  लोकार्पण कर अपना वादा पूरा किया।  राज्य वित्त मद के तहत 25 लाख की धनराशि से आजाद  मैदान का सौन्दर्यकरण हुआ जिसमें मैदान में हरी घास लगाने व मैदान में प्रवेश द्वार का पुनर्निर्माण  शामिल है। लोकार्पण के अवसर पर पालिकाध्यक्ष सेमवाल ने कहा कि पालिका अध्यक्ष बनन...

जिले के स्कूलों में बच्चों का कोविड टीकाकरण हुआ शुरू

Image
  उत्तरकाशी (राजीव नौटियाल):   जिला मुख्यालय   के राजकीय कीर्ति इण्टर काॅलेज एवं राजकीय बालिका इण्टर काॅलेज में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने 15 से 18 वर्ष  के बच्चों का कोविड टीकाकरण का शुभारम्भ किया।  डीएम दीक्षित ने टीकाकरण केंद्र में उपस्थित बच्चों एवं अभिभावकों को कोविड वैक्सीन को लगवाने के लिये प्रोत्साहित किया साथ ही  सभी स्थानों पर कोविड के नियमों का  पालन करने का अनुरोध भी किया। उन्होंने सभी अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि अपने आस-पास के बच्चों को भी टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें ताकि कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रह पाये।  इस अवसर पर डाॅ.वी.के.विश्वास अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी अधिकारी विनोद प्रसाद सेमल्टी, सहायक प्रतिरक्षण अधिकारी संजय बिजल्वाण,अनिल बिष्ट आदि मौजूद रहे। वहीं विकासखंड डुंडा के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज  एसडीएम  डुंडा मीनाक्षी पटवाल की उपस्थिति में 15 से 18 वर्ष के बालक एवं बालिकाओं का टीका करण का शुशुभारंभ किया। टीका करण नोडल अधिकारी कृष्ण मोहन भट्ट ने बताय...

नमामि गंगे सहित कई सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं के कार्यकर्ताओं ने अमृत महोत्सव के तहत जागरूकता रैली निकालकर गंगा तट की सफाई की

Image
आजादी के अमृत महोत्सव पर भारत सरकार के नमामि गंगे, जलशक्ति  मंत्रालय से जुड़े गंगा विचार मंच, जिला गंगा समिति, जिला प्रशासन व स्वजल विभाग ने संयुक्त रूप से  गंगा उत्सव एक नदी त्यौहार कार्यक्रम आयोजित किया जिसके तहत  गंगा स्वच्छता व जागरूकता रैली अभियान को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वहीं संध्या वेला पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में  उपस्थित अतिथि आईटीबीपी मातली के सेनानी का  गंगा विचार मंच के प्रदेश संयोजक लोकेंद्र बिष्ट ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इस अवसर पर स्कूल कालेजी छात्र छात्राओं ने गंगा आरती स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में कई शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर दर्शको को मंत्रमुग्ध किया।  स्वच्छता व जनजागरूकता रैली  राजकीय इंटर कॉलेज से  शुरू होकर रैली मुख्य बाजार, कलेक्ट्रेट,स तिलोथ पुल होते हुए केदारघाट गंगा तट तक निकाली गई। गंगा तट पर सभी स्वयं सेवियों द्वारा गंगा घाट पर स्वच्छता कार्य किये गए तथा  7 क्विंटल कूड़ा व प्लास्टिक कचरा एकत्रित किया गया। गंगा के तट पर सभी प्रतिभागियों क...

उत्तरकाशी पुलिस ने किया नशा उन्मूलन जन सहभागिता कार्यक्रम का आयोजन

Image
  उत्तरकाशी(राजीव नौटियाल): जिले की पुलिस ने थाना कोतवाली उत्तरकाशी में 'नशा उन्मूलन जन सहभागिता कार्यक्रम' का आयोजन  जिलाधिकारी मयुर दीक्षित एवं पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में  किया गया। इस आयोजन में व्यापार मण्डल एवं  बड़ी  संख्या मेंं आम जनमानस ने भाग लिया। एसपी उत्तरकाशी  द्वारा   संबोधन में युवा पीढी में  बढ रही नशे की दुष्प्रवृति पर  दुःख व्यक्त करते हुये नशे के खिलाफ समस्त जनता से पुलिस के साथ आवाज उठाने की अपील की, उनके द्वारा बताया गया कि पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड  के नेतृत्व में उत्तराखंड पुलिस द्वारा प्रदेशभर में नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।  जनपद स्तर पर नशे के खिलाफ कार्रवाई व साइबर अपराध की रोकथाम हेतु अलग से टीम गठित कर एक-एक पुलिस उपाधीक्षक स्तर के स्पेशल अधिकारियों को  नियुक्त किया गया है, जिसके तहत हमारे द्वारा नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाईयां की जा रही हैं। नशे की खिलाफ जंग में जनपद उत्तरकाशी में पुलिस ने नशा मुक्त उत्तरकाशी अभियान चलाया हुुुआ  है, उन्होंने कहा कि  पिछले 10 दिन...

विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने से पहले उत्तरकाशी के कांग्रेसियों में फूटा अंतर्कलह का गुब्बार

Image
  उत्तरकाशी(राजीव नौटियाल):  विधानसभा चुनाव 2022 बिगुल बजने से ऐन पहले उत्तरकाशी जिले की तीसरी विधानसभा क्षेत्र  गंगोत्री  में कांग्रेस पार्टी के अंदर अंतर्कलह का गुब्बार फूट गया। कांग्रेस के एक धड़े ने पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर कर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के सम्मुख मोर्चा खोल दिया। इस धड़े ने पूर्व सीएम हरीश रावत को गंगोत्री से उम्मीदवार बनाकर चुनाव लड़ाने की मांग कर दी। पूर्व विधायक सजवाण से नाराज इस धड़े ने पूर्व सीएम हरीश रावत से भी मुलाकात की।  कांग्रेस के नाराज इस धड़े ने  पूर्व सीएम हरीश रावत से मंत्रणा करने तथा गणेश गोदियाल को ज्ञापन सौंपने से  गंगोत्री विधानसभा के सर्द मौसम में  सियासी गलियारों में माहौल गर्म कर दिया जिससे गंगोत्री क्षेत्र के कांग्रेसियों में खलबली मचनी स्वाभाविक है।  हालांकि अभी  पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण अभी मौन है उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नही आई है।  जहां नाराज  जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिलाध्यक्ष मनमोहन शाह सहित 11 प्रदेश स्तरीय, जिला एवं ब्लॉक स...

खबरों के लिए फॉलो करें