नए साल में बच्चों को पहली , बुजर्गों को बूस्टर कोविड वैक्सीन लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी की पूरी।


उत्तरकाशी (राजीव नौटियाल):  स्वास्थ्य विभाग उत्तरकाशी ने लक्ष्य से अधिक टीकाकरण करने के बाद नए साल में बच्चों को पहली खुराक और मेडिकल हेल्थ वर्कर एवं फ्रंटलाइन वर्कर को बूस्टर डोज लगाने की तैयारी पूरी कर ली है। बच्चों को पहली खुराक 3 जनवरी से तथा बुजुर्गों, मेडिकल वर्करों व फ्रंट लाइन वर्करों को कोविड वैक्सीन की बूस्टर डोज 10 जनवरी से लगाई जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सी.एस. चौहान द्वारा पत्रकार वार्ता कर यह जानकारी दी गई । 

डॉ चौहान ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के लिए 18 वर्ष से ऊपर उम्र के 234892 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य सरकार द्वारा रखा गया था स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लक्ष्य से अधिक 238462 व्यक्तियों को पहली पहली खुराक लगाई गई। 18 वर्ष से ऊपर आयु के 101 प्रतिशत लोगों को पहली खुराक लगाई गई तथा दूसरी खुराक 88 प्रतिशत व्यक्तियों को दूसरी खुराक लगाई गई। उन्होंने बताया कि 15 से 18 वर्ष के बच्चों का डाटा शिक्षा विभाग से लिया गया है जिसमें 155 स्कूलों में जाकर बच्चों को कोविड वैक्सीन का पहला टीका लगाया जाएगा। प्रथम चरण में 50 स्कूलों को लिया गया है जिन स्कूलों में 15 से 18 वर्ष के बच्चों की संख्या अधिक होगी। शिक्षा विभाग द्वारा दिए गए आंकड़ों के अनुसार स्कूली छात्र छात्राओं जिनका टीकाकरण किया जाना है उनकी संख्या 15799 है। साथ ही उन्होंने बताया की ऐसे बच्चे जो ड्रॉपआउट हैं या स्कूल नहीं जाते हैं उनका डाटा आशा अपने क्षेत्र में इकट्ठा कर विभाग को उपलब्ध कराएगी और बच्चों का भी टीकाकरण किया जाएगा। वही 60 वर्ष से ऊपर के जो बुजुर्ग किसी बीमारी से पीड़ित हैं उनको पहले बूस्टर डोज लगाई जाएगी।



Comments

खबरों के लिए फॉलो करें

Popular posts from this blog

ज्ञानसू के अमित सिंह ने यूजीसी नेट की परीक्षा पास कर लहराया परचम

राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कलक्ट्रेट के ऑडिओटोरियम में कार्यक्रम हुआ आयोजित

अयोध्या में भगवान राम की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को उत्तरकाशी में हर्षोल्लास के साथ मनाया, निकाली भगवान राम की शोभायात्रा, सायंकाल में लोगों ने मंदिरों और घरों में जलाये दीपक