बालिका इंटर कॉलेज डुंडा में लगा बालसखा मार्गदर्शन व परामर्श शिविर
उत्तरकाशी। विकासखंड मुख्यालय डुंडा के राजकीय इंटर कॉलेज में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डुंडा के द्वारा डॉक्टर सूरज भंडारी के सहयोग से बालसखा प्रकोष्ठ के अंतर्गत बालिकाओं के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा के क्षेत्र में भविष्य संवारने से संबंधित जानकारी छात्राओं को दिए जाने हेतु एक दल ने प्रवक्ता कृष्ण मोहन भट्ट के अनुरोध पर कॉलेज पहुंचकर विस्तृत जानकारी स्कूली छात्राओं को दी। इस दल में डॉक्टर जयंती प्रसाद बडोनी नर्सिंग ऑफिसर रवि बद्री लैब टेक्नीशियन थपलियाल आदि शामिल रहे।
डॉक्टर बडोनी द्वारा स्कूली छात्राओं को कोविड-19 एवं ओमिक्रोन वायरस के बारे में विस्तृत जानकारी दी साथ ही इनसे बचाव के संबंध में जानकारियां दी गई, डॉक्टर बडोनी द्वारा 15 वर्ष से 18 वर्ष के बीच की छात्राओं से अपील भी की कि माह जनवरी में सभी को कोविड वैक्सीन अनिवार्य रूप से लगवाये। नर्सिंग ऑफिसर रवि बद्री ने चिकित्सा के क्षेत्र में छात्राओं को भविष्य संवारने के लिए जानकारी दी उनके द्वारा छात्राओं को नर्सिंग के क्षेत्र में अपार संभावनाओं की जानकारी छात्राओं को दी तथा नर्सिंग पाठ्यक्रमों में किस तरह आवेदन किया जाना है इसके लिए क्या न्यूनतम योग्यता है आदि के बारे में छात्राओं को जानकारी दी गई।
Comments
Post a Comment