Posts

Showing posts from December, 2021

नए साल में बच्चों को पहली , बुजर्गों को बूस्टर कोविड वैक्सीन लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी की पूरी।

Image
उत्तरकाशी (राजीव नौटियाल):   स्वास्थ्य विभाग उत्तरकाशी ने लक्ष्य से अधिक टीकाकरण करने के बाद नए साल में बच्चों को पहली खुराक और मेडिकल हेल्थ वर्कर एवं फ्रंटलाइन वर्कर को बूस्टर डोज लगाने की तैयारी पूरी कर ली है। बच्चों को पहली खुराक 3 जनवरी से तथा बुजुर्गों, मेडिकल वर्करों व फ्रंट लाइन वर्करों को कोविड वैक्सीन की बूस्टर डोज 10 जनवरी से लगाई जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सी.एस. चौहान द्वारा पत्रकार वार्ता कर यह जानकारी दी गई ।  डॉ चौहान ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के लिए 18 वर्ष से ऊपर उम्र के 234892 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य सरकार द्वारा रखा गया था स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लक्ष्य से अधिक 238462 व्यक्तियों को पहली पहली खुराक लगाई गई। 18 वर्ष से ऊपर आयु के 101 प्रतिशत लोगों को पहली खुराक लगाई गई तथा दूसरी खुराक 88 प्रतिशत व्यक्तियों को दूसरी खुराक लगाई गई। उन्होंने बताया कि 15 से 18 वर्ष के बच्चों का डाटा शिक्षा विभाग से लिया गया है जिसमें 155 स्कूलों में जाकर बच्चों को कोविड वैक्सीन का पहला टीका लगाया जाएगा। प्रथम चरण में 50 स्कूलों को लिया गया है जिन स्कूलों में 15 से 18...

बालिका इंटर कॉलेज डुंडा में लगा बालसखा मार्गदर्शन व परामर्श शिविर

Image
उत्तरकाशी। विकासखंड मुख्यालय डुंडा के राजकीय इंटर कॉलेज  में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डुंडा के द्वारा डॉक्टर सूरज भंडारी के सहयोग से बालसखा प्रकोष्ठ के अंतर्गत बालिकाओं के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा के क्षेत्र में भविष्य संवारने से संबंधित जानकारी छात्राओं को दिए जाने हेतु एक दल ने प्रवक्ता कृष्ण मोहन भट्ट के अनुरोध पर कॉलेज पहुंचकर विस्तृत जानकारी स्कूली छात्राओं को दी। इस दल में डॉक्टर जयंती प्रसाद बडोनी नर्सिंग ऑफिसर रवि बद्री  लैब टेक्नीशियन थपलियाल आदि शामिल रहे।  डॉक्टर बडोनी द्वारा स्कूली छात्राओं को कोविड-19 एवं ओमिक्रोन वायरस के बारे में विस्तृत जानकारी दी साथ ही इनसे बचाव के संबंध में जानकारियां दी गई, डॉक्टर बडोनी द्वारा 15 वर्ष से 18 वर्ष के बीच की छात्राओं से अपील भी की कि माह जनवरी में सभी को कोविड वैक्सीन अनिवार्य रूप से लगवाये।  नर्सिंग ऑफिसर रवि बद्री ने चिकित्सा के क्षेत्र में छात्राओं को भविष्य संवारने के लिए जानकारी दी उनके द्वारा छात्राओं को नर्सिंग के क्षेत्र में अपार संभावनाओं की जानकारी छात्राओं को दी तथा नर्सिंग पाठ्यक्रमों में किस तरह आवेदन किय...

बांध प्रभावितों की समस्याओं सहित स्थानीय मुद्दे उठाकर रोशन रांगड़ ने जनता का छुआ मर्म

Image
लंबगांव। प्रकाश रांगड़। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष व युवा नेता रोशन रांगड़ ने प्रतापनगर क्षेत्र के ओणेश्वर महादेव मंदिर देवल में आयोजित युवा सम्मेलन कार्यक्रम में ढोल नगाड़ों के साथ अपार जनसमर्थन जुटाकर अपना दमखम दिखाया। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले रोशन के कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ से प्रतानगर विधानसभा क्षेत्र की राजनीति गरमा गई। रांगड़ ने मंच से बांध प्रभावित प्रतापनगर क्षेत्र की समस्याओं और पीड़ा को उठाकर जमीनी नेता के रूप में स्थानीय जनता के बीच अपनी गहरी छाप छोड़ने की पूरी कोशिश की। इस तरह लंबे समय बाद प्रतानगर विधानसभा क्षेत्र में एक युवा नेता ने राजनीतिक रूप से जोरदार सक्रियता दिखाई है।  बुधवार को ओणेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में युवा नेता रोशन रांगड़ ने अपनी जनसभा में प्रतापनगर विधासनभा क्षेत्र से जहां निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की, वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश में विकास योजनाओं की तारीफ कर भविष्य में भाजपा में शामिल होने के संकेत भी दिए। रोशन ने बांध प्रभावित प्रतापनगर क्षेत्र को जिला बनाने और केंद्रीय ओबीसी सूची में शामिल कराने की मांग को लेकर संघर्ष ...

खबरों के लिए फॉलो करें