गंगोत्री विधानसभा से ही ताल ठोकेंगे अजय कोठियाल, आप के केंद्रीय नेता मनीष सिसोदिया ने प्रेसवार्ता में किया ऐलान
(राजीव नौटियाल)
उत्तरकाशी। आम आदमी पार्टी के केंद्रीय नेता, मनीष सिसोदिया ने पत्रकारवार्ता कर उत्तराखण्ड के लिए घोषित मुख्यमंत्री चेहरा अजय कोटियाल को गंगोत्री विधानसभा से चुनाव लड़ाने की आधिकारिक घोषणा की। साथ ही बताया कि पार्टी उत्तराखण्ड की 70 विधान सभाओं पर अपने उम्मीदवार खड़ा कर चुनाव लड़ेगी।
पत्रकारवार्ता के बाद विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की और रोड शो करते हुए उत्तरकाशी के प्रमुख प्रसिद्ध विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने के उपरांत आप नेता मनीष सिसोदिया व अजय कोठियाल ने रामलीला मंच पर आयोजित जनसभा को सम्बोधित कर अपने पक्ष में समर्थन मांगा।
संबोधन से पूर्व आप नेता मनीष सिसोदिया का गंगोत्री धाम के पुरोहित महेश सेमवाल एवं बासुदेव सेमवाल ने गंगाजी की चुनरी पहनाकर व जलप्रसाद देकर शुभकामना दी।
जन सभा को अपने संबोधन में अजय कोठियाल ने कहा कि उत्तरकाशी मेरी कर्मभूमि है और यही से उन्होंने समाज सेवा शुरू की उन्होंने कहा कि उनके द्वारा युवकों को सेना में रोजगार दिलवाने के लिए युथ फाउंडेशन की आधारशिला रखी जिसमे अभी तक हजारों युवक को ट्रेनिंग पाकर सेना में सलेक्ट होकर रोजगार पा चुके है। वर्ष 2012- 13 की आपदा में उनकी टीम ने गंगोत्री के विभिन्न क्षेत्रों में फंसे 6500 यात्रियों को रेस्क्यू किया व केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्य किये।
सिसोदिया ने अपने सम्बोधन में कहा कि उत्तराखंड के लिए अजय कोठियाल मील का पत्थर साबित होगा। उत्तराखंड को बनाने में यहाँ की भोली भाली जनता ने अपना बहुत खून पसीना बहाया पर अपना वोट गलत दे दिया यहाँ की जनता और करती भी क्या उनके पास भाजपा और कॉंग्रेस के अलावा दूसरा कोई विकल्प नही था पर आज आम आदमी पार्टी विकल्प है। अजय कोठियाल मुख्यमंत्री के ही नही उत्तराखंड के नव निर्माण के लिए भी है। सिसोदिया ने कहा कि हमारी पार्टी की सरकार ने दिल्ली में जो विकास किया है वह कोई दूसरी पार्टी नही कर पाई । हमने दिल्ली में कई अच्छेस्कूल खोले है जिनमे प्राइवेट स्कूल को छोड़कर बच्चे आ रहे है । एक स्कूल से पास होकर 80 बच्चों ने नीट निकाला, दिल्ली में महिलाओ के लिए बस में फ्री सफर किया है , 80 प्रतिशत जनता के जीरो बिजली के बिल आ रहे है देश मे सबसे सस्ती बिजली वो भी 24 घंटे हमने दिल्लीवासियों को दे रहे है। उत्तराखंड में भाजपा कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि और तो छोड़ो एक स्कूल ऐसा बता दो जो तुमने अच्छा बनाया है इन 21 सालों में। उत्तराखंड को भी दिल्ली के मॉडल के तर्ज पर आम आदमी पार्टी विकसित करेगी। उत्तरकाशी की जनता से उन्होंने अपील की कि इस बार वोट बच्चों के रोजगार के लिए, सस्ती बिजली के लिए सस्ते पानी के लिए आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अजय कोठियाल को दे ।
Comments
Post a Comment