Posts

Showing posts from November, 2021

हरिद्वार से उत्तरकाशी की ओर जा रही बस कंडीसौड़ के पास हुईं दुर्घटनाग्रस्त कई यात्री घायल।

Image
 (सुभाष खंडूड़ी) बिग ब्रेकिंग। हरिद्वार से उत्तरकाशी की ओर आ रही बस संख्या UK14PA-0548 कंडीसौड़ के पास  दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें सवार कई यात्री घायल हो गए। बस मे सवार यात्रियों ने बताया  कि चालक और परिचालक शराब के नशे में धुत्त थे  और शराब के नशे में धुत्त होकर चालक बस को चला रहा था। कंडीसौड़ के पास एक तीव्र मोड़ पर बस अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई। घायलों को आसपास के लोगों ने बाहर निकाला और 108 की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। किसी की हताहत होने की कोई सूचना नही है।

गंगोत्री विधानसभा से ही ताल ठोकेंगे अजय कोठियाल, आप के केंद्रीय नेता मनीष सिसोदिया ने प्रेसवार्ता में किया ऐलान

Image
(राजीव नौटियाल) उत्तरकाशी। आम आदमी पार्टी के केंद्रीय नेता, मनीष सिसोदिया ने पत्रकारवार्ता कर उत्तराखण्ड के लिए घोषित मुख्यमंत्री चेहरा  अजय कोटियाल को गंगोत्री विधानसभा से चुनाव लड़ाने की आधिकारिक घोषणा की। साथ ही बताया कि पार्टी उत्तराखण्ड की 70 विधान सभाओं पर अपने उम्मीदवार खड़ा कर चुनाव लड़ेगी।   पत्रकारवार्ता के बाद विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की और रोड शो करते हुए उत्तरकाशी के प्रमुख प्रसिद्ध विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने के उपरांत   आप नेता मनीष सिसोदिया व अजय कोठियाल ने रामलीला मंच पर आयोजित जनसभा को सम्बोधित कर अपने पक्ष में समर्थन मांगा।  संबोधन से पूर्व आप नेता मनीष सिसोदिया का गंगोत्री धाम के पुरोहित महेश सेमवाल एवं बासुदेव सेमवाल ने गंगाजी की चुनरी पहनाकर व जलप्रसाद देकर शुभकामना दी। जन सभा को अपने संबोधन में अजय कोठियाल ने कहा कि उत्तरकाशी मेरी कर्मभूमि  है और यही से उन्होंने समाज सेवा शुरू की उन्होंने कहा कि उनके द्वारा युवकों को सेना  में रोजगार दिलवाने के लिए युथ फाउंडेशन की आधारशिला रखी जिसमे अभी तक हजारों युवक को ट्रेनिंग पाकर ...

खबरों के लिए फॉलो करें