उत्तरकाशी की शिक्षिका भारती ने हासिल किया टिस्का मिसेज बेस्ट गोल्ड का खिताब, क्षेत्र में खुशी की लहर
(राजीव नौटियाल)
बता दें कि टिहरी जिले के साबली गाँव मे टीकाराम बहुगुणा के घर जन्मी भारती पांच भाई-बहनों में सबसे छोटी है। बचपन से ही मॉडलिंग का शौक था पहाड़ में मॉडलिंग की दुनिया मे अपना कैरियर बनाने के लिए न तो परिस्थितियां अनुकूल है और न प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए संसाधन जिसके चलते वह अपना कैरियर मॉडलिंग में नही बना पाई। 38 वर्षीय भारती वर्तमान में उत्तरकाशी जिले के फोल्ड राजकीय इंटर कालेज में अर्थशास्त्र के प्रवक्ता के पद पर कार्यरत है और उनके पति अरुण बिजल्वाण होटल व्यवसाय में है। कुशल अध्यापन करते हुए अपना शौक पूरा करने हेतु भारती ने अवसर की तलाश जारी रखी और आखिरकार हाल ही में हरियाणा के गुरुग्राम में हुई टिस्का मिस्टर एंड मिसेज इंडिया के सीजन टू में प्रतिभाग किया। इस प्रितियोगिता मे देश की 100 महिलाओं ने भाग लिया जिसमे कड़े मुकाबले के साथ वह टाप फाइव में अपना स्थान बनाने में कामयाब रही।
शिक्षिका भारती बिजल्वाण ने बताया कि टिस्का मिसेज इंडिया गोल्ड 2021का खिताब स्वयं परिश्रम और पति के सहयोग पर वह हासिल कर पाई है। पहाड़ में हुनर की कमी नही है।
पहाड़ में मॉडलिंग और फिल्मी दुनिया मे अपना कैरियर संजोंने वालों के लिए पहाड़ में न उचित मार्गदर्शन मिलता है न संशाधन। जिसका उन्हें मलाल है। बहरहाल जो भी परिस्थितियां रही हो पहाड़ की शिक्षिका भारती ने यह खिताब हासिल कर लोगों के लिए मिसाल कायम की है।
Comments
Post a Comment