(राजीव नौटियाल)
उत्तरकाशी। शिक्षक दिवस के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर सरकार व समाज को अपना योगदान देने वाले उत्तरकाशी के चार शिक्षकों को तकनीकी विश्वविद्यालय देहरादून में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टीचर ऑफ द ईयर खिताब से सम्मानित किया ।
रविवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय देहरादून में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा उच्च शिक्षा एवं सामाजिक कार्य हेतु राजकीय महाविद्यालय उत्तरकाशी के वनस्पति विज्ञान के अस्सिटेंट प्रोफेसर डॉ महेंद्र पाल सिंह परमार, प्राथमिक शिक्षा हेतु हरीश नौटियाल एवं तकनीकी शिक्षा हेतु राजकीय पोलीटेक्निक उत्तरकाशी में व्याख्याता रसायन के पद पर कार्यरत श्रीमती श्रद्धा परमार को टीचर ऑफ द ईयर अवार्ड द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नेहरू पर्वतारोहण उत्तरकाशी के प्रधानाचार्य कर्नल अमित बिष्ट एवं राजकीय महाविद्यालय बड़कोट के प्राचार्य डॉ ए के तिवारी को भी प्रिंसिपल ऑफ द ईयर से समान्नित किया गया।शिक्षकों को पुरस्कार मिलने पर महविद्यालय उत्तरकाशी की प्राचार्या प्रो०सवितागैरोला , महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ जय लक्ष्मी रावत, डॉ वीरराघव खण्डूड़ी, डॉ ऋचा बधानी, विपिन चंद्र, डॉक्टर संजीव लाल डॉ आराधना चौहान, राजकीय पोलीटेक्निक उत्तरकाशी के प्रधानाचार्य विवेक गौतम एवं उतरकाशी के जनप्रतिनिधियों एवं शिक्षकों ने खुशी जाहिर सभी शुभकामना दी ।
Comments
Post a Comment