उत्तरकाशी की शिक्षिका भारती ने हासिल किया टिस्का मिसेज बेस्ट गोल्ड का खिताब, क्षेत्र में खुशी की लहर

(राजीव नौटियाल) उत्तरकाशी। बुलंद हौसलों से होती है राह आसान इस कहावत को चरितार्थ कर दिखाया है टिहरी गढ़वाल के चंबा क्षेत्र की भारती विजल्वाण ने। बचपन से मॉडलिंग की शौकीन भारती भले ही पहाड़ की विषम परिस्थितियों एवं अपर्याप्त संसाधनों के चलते मॉडलिंग के क्षेत्र में अपना करियर तो न बना पाई हो परंतु गुरुग्राम में प्रशांत चौधरी एवं स्वाति दीक्षित द्वारा आयोजित एक फैशन शो में टिस्का मिसेज बेस्ट गोल्ड 2021 का खिताब अपने नाम कर अपना शौक पूरा किया। बता दें कि टिहरी जिले के साबली गाँव मे टीकाराम बहुगुणा के घर जन्मी भारती पांच भाई-बहनों में सबसे छोटी है। बचपन से ही मॉडलिंग का शौक था पहाड़ में मॉडलिंग की दुनिया मे अपना कैरियर बनाने के लिए न तो परिस्थितियां अनुकूल है और न प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए संसाधन जिसके चलते वह अपना कैरियर मॉडलिंग में नही बना पाई। 38 वर्षीय भारती वर्तमान में उत्तरकाशी जिले के फोल्ड राजकीय इंटर कालेज में अर्थशास्त्र के प्रवक्ता के पद पर कार्यरत है और उनके पति अरुण बिजल्वाण होटल व्यवसाय में है। कुशल अध्यापन करते हुए अपना शौ...