Posts

Showing posts from September, 2021

उत्तरकाशी की शिक्षिका भारती ने हासिल किया टिस्का मिसेज बेस्ट गोल्ड का खिताब, क्षेत्र में खुशी की लहर

Image
(राजीव नौटियाल) उत्तरकाशी। बुलंद हौसलों से होती है राह आसान इस कहावत को चरितार्थ कर दिखाया है टिहरी गढ़वाल के चंबा क्षेत्र की भारती  विजल्वाण ने। बचपन से मॉडलिंग की शौकीन भारती भले ही पहाड़ की विषम परिस्थितियों एवं  अपर्याप्त संसाधनों के चलते मॉडलिंग के क्षेत्र में अपना करियर तो न बना पाई हो परंतु गुरुग्राम में प्रशांत चौधरी एवं स्वाति दीक्षित द्वारा आयोजित एक फैशन शो में टिस्का मिसेज  बेस्ट गोल्ड 2021 का खिताब  अपने नाम कर अपना शौक पूरा किया। बता दें कि टिहरी जिले के साबली गाँव मे टीकाराम बहुगुणा के घर जन्मी भारती पांच भाई-बहनों में सबसे छोटी है। बचपन से ही मॉडलिंग का शौक था पहाड़ में मॉडलिंग की दुनिया मे अपना कैरियर बनाने के लिए न तो परिस्थितियां अनुकूल है और न  प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए संसाधन जिसके चलते वह अपना कैरियर मॉडलिंग में नही बना पाई। 38 वर्षीय भारती वर्तमान में  उत्तरकाशी जिले के फोल्ड राजकीय इंटर कालेज में  अर्थशास्त्र के प्रवक्ता के पद पर कार्यरत है और उनके पति अरुण बिजल्वाण होटल व्यवसाय में है। कुशल अध्यापन करते हुए  अपना शौ...

शिक्षक दिवस पर उत्तरकाशी के डॉ महेन्द्रपाल सहित चार शिक्षकों को मिला टीचर ऑफ द ईयर खिताब

Image
(राजीव नौटियाल) उत्तरकाशी। शिक्षक दिवस के अवसर पर   विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर सरकार व समाज को अपना योगदान देने वाले उत्तरकाशी के चार शिक्षकों को  तकनीकी विश्वविद्यालय देहरादून में आयोजित समारोह में  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टीचर ऑफ द ईयर खिताब से सम्मानित किया । रविवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय देहरादून में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा उच्च शिक्षा एवं सामाजिक कार्य हेतु राजकीय महाविद्यालय उत्तरकाशी के वनस्पति विज्ञान के अस्सिटेंट प्रोफेसर डॉ महेंद्र पाल सिंह परमार, प्राथमिक शिक्षा हेतु हरीश नौटियाल एवं तकनीकी शिक्षा हेतु राजकीय पोलीटेक्निक उत्तरकाशी में व्याख्याता रसायन के पद पर  कार्यरत श्रीमती श्रद्धा परमार  को टीचर ऑफ द ईयर  अवार्ड द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नेहरू पर्वतारोहण उत्तरकाशी के प्रधानाचार्य कर्नल अमित बिष्ट एवं राजकीय महाविद्यालय बड़कोट के प्राचार्य डॉ ए के तिवारी को भी प्रिंसिपल ऑफ द ईयर  से समान्नित किया गया।शिक्षकों को पु...

खबरों के लिए फॉलो करें