प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डुंडा की मोबाइल टीम ने चलाया जो जहां उसको वहाँ कोविड टीकाकरण अभियान
(राजीव नौटियाल)
उत्तरकाशी। कोरोना महामारी को मात देने की दिशा में सरकार द्वारा वृहद टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है ताकि कोई व्यक्ति कोविड के टीकाकरण से छूट न जाये, इसी अभियान के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डुण्डा द्वारा प्रभारी चिकित्साधिकारी डा० सूरज भण्डारी के दिशा निर्देशन में टीकाकरण की मोबाइल टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग में कार्य करने वाले श्रमिकों का टीकाकरण किया साथ ही मोबाइल टीम ने गेंवला, बन्दर कोट, बौन आदि गांवों में घूम घूमकर श्रमिकों एवं ग्रामीणों का टीकाकरण किया वहीं वीएचएनडी मातली में ए.एन.एम. सावित्री देवला द्वारा गर्भवती व धात्री महिलाओ का कोविड टीकाकरण किया गया मोबाइल टीम में कृष्ण मोहन भट्ट टीकाकरण अधिकारी प्रथम,गंगा सिंह भंडारी टीकाकरण अधिकारी द्वितीय, एएनएम प्रभावती नौटियाल एवं फार्मेसिस्ट रितेश नौटियाल शामिल रहे।
Comments
Post a Comment