उत्तरकाशी निवासी पौड़ी के जिला सूचना अधिकारी का सहायक निदेशक में हुई पदोन्नति।
(राजीव नौटियाल)
उत्तरकाशी। पौड़ी जिले में जिला सूचना अधिकारी के पद पर तैनात उत्तरकाशी निवासी बद्री चंद नेगी को सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग देहरादून द्वारा सहायक निदेशक सूचना के पद पर पदोन्नति किये जाने से उनके गृह जनपद उत्तरकाशी के पत्रकारो ने खुशी जाहिर कर उनको दूरभाष से बधाइयां दी।
बता दें कि सहायक निदेशक सूचना के पद पर पदोन्नत बद्री चंद नेगी उत्तरकाशी जनपद के निवासी हैं और अपने गृह जनपद में ही राष्ट्रीय सहारा दैनिक समाचार पत्र में बतौर संवाददाता कार्य करते हुये अपनी लेखनी चलाने की शुरुआत की। पत्रकारिता के साथ साथ इन्होंने लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी भी करते रहे और वर्ष 2010 की लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर इनको वर्ष 2015 में जिला सूचना अधिकारी पद के लिए देहरादून जनपद मिला । देहरादून से रुद्रप्रयाग में स्थानन्तरित हुए जहां पर इनकी कार्यकुशलता को देखते हुए तत्कालीन मुख्यमंत्री ने इन्हें सीएम मीडिया सेन्टर की जिम्मेदारी दी गई । जहाँ से काफी समय कार्य करने के पश्चात इनका गृह जनपद उत्तरकाशी में स्थानन्तरित किया गया जहां इन्होनें दो वर्षों तक कुशलता से अपनी सेवा दी और वर्तमान समय में जनपद पौड़ी में जिला सूचना अधिकारी पद पर तैनात है। बद्री चंद नेगी का पत्रकारों के साथ अच्छे समन्वय और शासकीय समाचार संकलन में निष्ठा और कार्यकुशलता को देखते हुए इन्हें सहायक सूचना निदेशक पद पर पदोन्नति दी गई है। जिसको लेकर उत्तरकाशी के सभी अधिकारियों और पत्रकारों ने हर्ष जताते हुए श्री नेगी को बधाइयाँ दी।
Comments
Post a Comment