महाविद्यालय उत्तरकाशी के छात्र छात्राओं ने मनाया अमृत महोत्सव, देशभक्ति के गीतों पर वर्चुअल आयोजित हुई गायन प्रतियोगिता

 (राजीव नौटियाल)

उत्तरकाशी। स्वंतत्रता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा   प्राचार्या  सविता गैरोला की अध्यक्षता में तथा  प्रभारी प्राचार्य बसन्ती कश्यप  के संरक्षण में एनएसएस व महाविद्यालय के छात्र छात्राओं की  देशभक्ति पर आधरित गीतों एवं कविताओं की  एक वर्चुअल गायन प्रतियोगिता आयोजित कर अमृत महोत्सव मनाया गया जिसमे छात्र छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजकीय निष्णात महाविद्यालय में कालेजी छात्र छात्राओं की वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम अधिकारी डॉ वीर राघव खण्डूडी़, डॉ सृष्टि, डॉ सुनीता भण्डारी के नेतृत्व में देशभक्ति के गीतों व कविताओं की गायन प्रतियोगिता आयोजित कर  अमृत महोत्सव मनाया गया ।

 कार्यक्रम अधिकारी डॉ खंडूड़ी ने बताया कि वर्चुअल गायन प्रतियोगिता देशभक्ति के गीतों व कविताओं पर आधारित रखी गयी थी, जो शांय 4 से 5 बजे तक चली। इस गायन प्रतियोगिता में  महाविद्यालय के एनएसएस व अन्य 22 छात्र छात्राओं ने बड़े उत्साह से प्रतिभाग किया। सभी छात्र छात्राओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन मंत्रमुग्ध कर देने वाला था। छात्र छात्राओं के गायन में उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखकर  महाविद्यालय के प्राचार्य  एवं प्रभारी प्राचार्य ने प्रफुल्लित होकर सभी छात्र छात्राओं का मनोबल बढ़ाया और सभी को इसी तरह उत्तरोत्तर अपने गायन में निखार लाकर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।

Comments

खबरों के लिए फॉलो करें

Popular posts from this blog

ज्ञानसू के अमित सिंह ने यूजीसी नेट की परीक्षा पास कर लहराया परचम

राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कलक्ट्रेट के ऑडिओटोरियम में कार्यक्रम हुआ आयोजित

अयोध्या में भगवान राम की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को उत्तरकाशी में हर्षोल्लास के साथ मनाया, निकाली भगवान राम की शोभायात्रा, सायंकाल में लोगों ने मंदिरों और घरों में जलाये दीपक