उत्तरकाशी । राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिला कार्यालय के ऑडिओटोरियम में कार्यक्रम आयोजित किया गया, कार्यक्रम में लैंगिक भेदभाव को दूर करने के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए बालिकाओं की सुरक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा और सशक्तिकरण के लिए सरकारी एवं गैर सरकारी संगठनों के साथ ही समाज के विभिन्न वर्गों से समन्वित प्रयास करने पर जोर दिया गया। इस मौके पर बालिकाओं की सुरक्षा एवं अन्य मुद्दों से जुड़े अधिकारों व योजनाओं के बारे में जानकारी भी दी गई। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कलक्ट्रेट ऑडीटोरियम में प्लान इंटरनेशनल के तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने जिले की बालिकाओं को राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं देते हुए अपने व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास और अधिकारों के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया। जिलाधिकारी ने कहा कि बालिकाएं लैंगिक असमानता के विरूद्ध हमेशा मजबूती से खड़ी रहें और अपने को सशक्त बनाने के हर अवसर का लाभ उठाएं। सरकार भी इसके लिए प्रतिबद्धता से प्रयास कर रही है। जिलाधिकारी ने कहा कि बालिकाओं के हेल...
Comments
Post a Comment