उपजिलाधिकारी डुंडा ने विकासखंड मुख्यालय के बाजार का किया औचक निरीक्षण, एक दुकानदार पर लगाया जुर्माना।
(राजीव नौटियाल)
उत्तरकाशी। विकासखंड मुख्यालय के बाज़ार में परगना मजिस्ट्रेट डुण्डा आकाश जोशी ने औचक निरीक्षण किया। बजार में किराना, सब्जी, मिठाई आदि की दुकानों का औचक निरीक्षण किया जिसमे सभी दुकानों में वस्तुओं की मूल्य सूची चस्पा मिली। एक दुकानदार पालीथीन का प्रयोग करते हुए पकड़ा गया जिस पर जुर्माना लगाया गया l
उप जिलाधिकारी जोशी ने सभी दुकानदारों को निर्देश दिए कि सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान अपने -अपने प्रतिष्ठानों मे अनिवार्य रूप से रेट लिस्ट चस्पा करें और अपने प्रतिष्ठानों में पालीथीन का प्रयोग न करेंl पालीथीन का प्रयोग करते हुए यदि कोई दुकानदार पकड़ा जाता है तो उसके विरुद्ध आवश्यक कठोर कार्यवाही की जायेगी।
Comments
Post a Comment