आम आदमी पार्टी ने किया विकासखंड युवा इकाई का गठन।
(राजीव नौटियाल)
उत्तरकाशी। उत्तराखंड में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी अपना कुनबा बढ़ाने की पुरजोर कोशिस में लगी है। सूबे में गंगोत्री विधानसभा का विशेष महत्व होने के चलते पार्टी गंगोत्री विधानसभा में अपनी पूरी ताकत झोंके हुयी है । इसी के चलते आम आदमी पार्टी द्वारा ब्लॉक भटवाड़ी स्थित पार्टी कार्यालय में युवा सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा विकासखंड स्तर की युवा इकाई का बिस्तार किया गया, युवा इकाई में तमन रतूड़ी अध्यक्ष, जसपाल सिंह महामंत्री, नवेंद्र सिंह उपाध्यक्ष, प्रदीप पंवार महा सचिव, अनिल सिं ह राणा सचिव, संयुक्त सचिव अतुल भट्ट को युवा संगठन भटवाड़ी की जिम्मेदारी दी गयी, वरिष्ठ पदाधिकारियों नव गठित कार्यकारिणी को बधाई दी और आगामी चुनाव में जीत दर्ज करने का संकल्प लिया। इस मौके पर प्रदेश कार्यकारणी सदस्य पुष्पा चौहान, प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र बुटोला, युवा अध्यक्ष मयंक सेमवाल, दिनेश सेमवाल, दीपक बिष्ट, महिला प्रकोष्ठ विनीता भट्ट ,तनुज आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment