Posts

Showing posts from August, 2021

महाविद्यालय उत्तरकाशी के छात्र छात्राओं ने मनाया अमृत महोत्सव, देशभक्ति के गीतों पर वर्चुअल आयोजित हुई गायन प्रतियोगिता

 (राजीव नौटियाल) उत्तरकाशी। स्वंतत्रता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय के राजकीय  स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा   प्राचार्या  सविता गैरोला की अध्यक्षता में तथा  प्रभारी प्राचार्य  बसन्ती  कश्यप  के संरक्षण में एनएसएस व महाविद्यालय के छात्र छात्राओं की  देशभक्ति पर आधरित गीतों एवं कविताओं की   एक वर्चुअल गायन प्रतियोगिता आयोजित कर अमृत महोत्सव मनाया गया जिसमे छात्र छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजकीय निष्णात महाविद्यालय में कालेजी छात्र छात्राओं की वर्चुअल माध्यम से  कार्यक्रम अधिकारी डॉ वीर राघव खण्डूडी़, डॉ सृष्टि, डॉ सुनीता भण्डारी के नेतृत्व में  देशभक्ति के गीतों व कविताओं की गायन प्रतियोगिता आयोजित कर  अमृत महोत्सव मनाया गया ।  कार्यक्रम अधिकारी डॉ खंडूड़ी ने बताया कि वर्चुअल गायन प्रतियोगिता देशभक्ति के गीतों व कविताओं पर आधारित रखी गयी थी, जो शांय 4 से 5 बजे तक चली। इस गायन प्रतियोगिता में  महाविद्यालय के एनएसए...

रामलीला मैदान

 एतफहज गजड़नकझफवबन

उपजिलाधिकारी डुंडा ने विकासखंड मुख्यालय के बाजार का किया औचक निरीक्षण, एक दुकानदार पर लगाया जुर्माना।

Image
(राजीव नौटियाल) उत्तरकाशी। विकासखंड मुख्यालय  के बाज़ार  में परगना मजिस्ट्रेट डुण्डा आकाश जोशी ने औचक निरीक्षण किया। बजार में किराना, सब्जी, मिठाई आदि की  दुकानों का औचक निरीक्षण किया जिसमे सभी दुकानों में वस्तुओं की  मूल्य सूची चस्पा मिली।  एक दुकानदार पालीथीन का प्रयोग करते हुए पकड़ा गया जिस पर जुर्माना लगाया गया l  उप जिलाधिकारी जोशी ने सभी दुकानदारों को निर्देश दिए कि  सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान अपने -अपने प्रतिष्ठानों मे अनिवार्य रूप से रेट लिस्ट चस्पा करें और अपने प्रतिष्ठानों में पालीथीन का प्रयोग न करेंl पालीथीन का प्रयोग करते हुए यदि कोई दुकानदार पकड़ा जाता है तो उसके विरुद्ध आवश्यक कठोर कार्यवाही की जायेगी।

आम आदमी पार्टी ने किया विकासखंड युवा इकाई का गठन।

Image
(राजीव नौटियाल) उत्तरकाशी। उत्तराखंड में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी अपना कुनबा बढ़ाने की पुरजोर कोशिस में लगी है। सूबे में गंगोत्री विधानसभा का विशेष महत्व  होने के चलते पार्टी गंगोत्री विधानसभा में अपनी पूरी ताकत झोंके हुयी है । इसी के चलते आम आदमी पार्टी द्वारा ब्लॉक भटवाड़ी  स्थित पार्टी कार्यालय में युवा सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा विकासखंड स्तर की युवा इकाई का  बिस्तार किया गया, युवा इकाई में तमन रतूड़ी अध्यक्ष, जसपाल सिंह महामंत्री, नवेंद्र सिंह उपाध्यक्ष, प्रदीप पंवार महा सचिव, अनिल सिं ह राणा सचिव, संयुक्त सचिव अतुल भट्ट  को युवा संगठन भटवाड़ी की जिम्मेदारी दी गयी, वरिष्ठ पदाधिकारियों नव गठित कार्यकारिणी को बधाई दी और आगामी चुनाव में जीत दर्ज करने का संकल्प लिया। इस मौके पर प्रदेश कार्यकारणी सदस्य पुष्पा चौहान, प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र बुटोला, युवा अध्यक्ष मयंक सेमवाल,  दिनेश सेमवाल, दीपक बिष्ट, महिला प्रकोष्ठ विनीता भट्ट ,तनुज आदि मौजूद रहे। 

सीएमओ चौहान के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल टीमों द्वारा चलाया जा रहा जो जहां उसको वहाँ कोविड टीकाकरण अभियान

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डुंडा की मोबाइल टीम ने चलाया जो जहां उसको वहाँ कोविड टीकाकरण अभियान

Image
 (राजीव नौटियाल) उत्तरकाशी। कोरोना महामारी को मात देने की दिशा में सरकार द्वारा वृहद टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है ताकि कोई व्यक्ति कोविड के टीकाकरण से छूट न जाये, इसी अभियान के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डुण्डा द्वारा प्रभारी चिकित्साधिकारी डा० सूरज भण्डारी  के दिशा निर्देशन में टीकाकरण की मोबाइल टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग में कार्य करने वाले श्रमिकों का टीकाकरण किया साथ ही मोबाइल टीम ने गेंवला, बन्दर कोट, बौन आदि गांवों में घूम घूमकर श्रमिकों एवं ग्रामीणों का टीकाकरण किया वहीं वीएचएनडी मातली में ए.एन.एम. सावित्री देवला  द्वारा गर्भवती व धात्री महिलाओ का कोविड टीकाकरण किया गया मोबाइल टीम में कृष्ण मोहन भट्ट टीकाकरण अधिकारी प्रथम,गंगा सिंह भंडारी टीकाकरण अधिकारी द्वितीय, एएनएम प्रभावती नौटियाल एवं फार्मेसिस्ट रितेश नौटियाल शामिल रहे।

कांग्रेस महिला मोर्चा की महिलाओं ने सरकार पर लगाया तीलू रौतेली पुरस्कार रेवड़ी की तरह बांटने का आरोप

Image
(राजीव नौटियाल)  उत्तरकाशी। उत्तराखंड की वीरांगना तीलू रौतेली के नाम से हर वर्ष दिए जाने वाले इस राज्य पुरस्कार के लिए इस वर्ष 22 महिलाओं का चयन किया गया जिसमें कैबिनेट मंत्री बिसन सिंह चुफाल की बेटी दीपिका चुफाल और भाजपा महिला मोर्चा की  वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराधा वालिया का भी चयन होने से प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में विरोध का बाजार गर्म हो गया।    वर्ष 2006 से महिला सशक्तीकरण के क्षेत्र में कार्य करने वाली महिलाओं व किशोरियों के लिए तीलू रौतेली राज्य स्त्री पुरस्कार की शुरुआत तत्कालीन राज्य सरकार ने  की। प्रतिवर्ष दिए जाने वाले पुरस्कार के लिए इस बार  जिला स्तर पर छटनी के बाद 59 नाम राज्य स्तरीय चयन समिति के पाए भेजे गए। राज्य समिति ने खेल, समाज सेवा, शिक्षा, बालिका शिक्षा, कोविडकाल में जरूरतमंदों की सेवा समेत विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाली 22 महिलाओं व किशोरियों के नाम फाइनल किए। विभागीय मंत्री के अनुमोदन के बाद शुक्रवार शाम को शासन ने इनकी सूची जारी कर दी। इसमें हरिद्वार जिले की निवासी अंतरराष्ट्रीय महिला हाकी खिलाड़ी वंदना कटारिया का नाम ...

उत्तरकाशी निवासी पौड़ी के जिला सूचना अधिकारी का सहायक निदेशक में हुई पदोन्नति।

Image
 (राजीव नौटियाल) उत्तरकाशी।   पौड़ी जिले में जिला सूचना अधिकारी के पद पर तैनात उत्तरकाशी निवासी बद्री चंद नेगी को  सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग देहरादून द्वारा  सहायक निदेशक  सूचना के  पद पर पदोन्नति किये जाने से उनके गृह जनपद उत्तरकाशी के पत्रकारो ने खुशी जाहिर कर उनको दूरभाष से बधाइयां दी।  बता दें कि  सहायक निदेशक सूचना के पद पर पदोन्नत बद्री चंद नेगी उत्तरकाशी जनपद के निवासी हैं और अपने गृह जनपद में ही राष्ट्रीय सहारा दैनिक समाचार पत्र में  बतौर संवाददाता कार्य करते हुये अपनी लेखनी चलाने की शुरुआत की। पत्रकारिता के साथ साथ इन्होंने लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी भी करते रहे और वर्ष 2010 की लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर इनको वर्ष 2015 में जिला सूचना अधिकारी पद के लिए देहरादून जनपद मिला । देहरादून से रुद्रप्रयाग में स्थानन्तरित हुए   जहां पर इनकी कार्यकुशलता को देखते हुए  तत्कालीन मुख्यमंत्री ने इन्हें सीएम मीडिया सेन्टर की जिम्मेदारी दी गई । जहाँ से काफी समय कार्य करने के पश्चात इनका गृह जनपद उत्तरकाशी में स्थानन्तर...

उत्तरकाशी में हुआ मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना का शुभारंभ

Image
  राजीव नौटियाल  उत्तरकाशी। जहाँ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना का राजधानी देहरादून से शुभारंभ किया। वहीं जिले में इस योजना का जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने शुभारंभ किया ।  योजना के शुभारंभ करते हुए  जिलाधिकारी दीक्षित, ब्लाक प्रमुख भटवाड़ी विनीता रावत एवं ब्लाक प्रमुख डुंडा शैलेन्द्र कोहली द्वारा लााभार्थी दीपिका आर्य, साहिल, सोनम आर्य, शीतल आर्य, शिवांश, देवराज, शिवराज, आराध्य, आन्या, शिवम राणा, कु.सलोनी को योजना के स्वीकृत प्रमाण पत्र देकर योजना का श्रीगणेश किया। जनपद उत्तरकाशी से 138 बच्चों को चयनित किया गया है जिन्हें मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना का लाभ मिलेगा इस  योजना में  प्रत्येक लाभार्थी को 3 हजार रुपये प्रतिमाह की सहायता राशि जन्म से 21 वर्ष तक भरण पोषण हेतु दिए जायेंगे । सभी लाभार्थियों के खाते में डीबीटी के माध्यम से आज पहली किस्त जारी की गई।  इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, उप जिलाधिकारी डुंडा आकाश जोशी, जिला समाज कल्याण अधिकारी कुलदीप सिंह रावत, गोपाल सिंह राणा, प्रभारी जिला कार्यक्रम ...

खबरों के लिए फॉलो करें