ज्येष्ठ प्रमुख ने की मुख्यमंत्री के आरोग्य के लिए गंगा चरण पादुका की पूजा
उत्तरकाशी। मां गंगा के शीतकालीन प्रवास मुखवा में ज्येष्ठ प्रमुख डुंडा गिरीश भट्ट ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के साथ समस्त प्रदेशवासियों के आरोग्य कामना हेतु गंगा मैया की चरण पादुका की पूजा अर्चना की। गंगोत्री मंदिर में कोरोना महामारी के चलते सरकार द्वारा प्रवेश निषेध होने से मुखवा के गंगा मंदिर में ज्येष्ठ प्रमुख डुंडा ने चरण पादुका की पूजा अर्चना कर मुख्यमंत्री और समस्त प्रदेशवासियों के आरोग्य व दीर्घायु होने की कामना की पूजा अर्चना में उनके साथ आचार्य सुरेश चंद्र भट्ट भी मौजूद रहे। पूजा अर्चना सुरेश सेमवाल तीर्थ पुरोहित एवं अध्यक्ष गंगोत्री मंदिर समिति द्वारा संपन्न की गई।
पूजा अर्चना सम्पन्न होने के पश्चात ज्येष्ठ प्रमुख भट्ट ने गंगोत्री मंदिर समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों से मुलाकात की। समिति को आश्वस्त करते हुए उन्होंने कहा कि यथाशीघ्र मुख्यमंत्री देवस्थानम बोर्ड के विषय में सकारात्मक निर्णय लेंगे।
रावल एवं अध्यक्ष गंगोत्री मंदिर समिति सुरेश सेमवाल ने मां गंगा से मुख्यमंत्री के उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु होने की कामना की साथ ही कहा कि यदि गंगोत्री विधानसभा से मुख्यमंत्री उपचुनाव लड़ते हैं तो पुरोहित समाज उनके साथ खड़ा रहेगा। अध्यक्ष सेमवाल ने इच्छा जताई कि गंगोत्री विधानसभा से मुख्यमंत्री चुनाव जीतें और जीतकर गंगोत्री विधानसभा का चहुमुंखी विकास करें।
Comments
Post a Comment