उपजिलाधिकारी डुंडा ने छापेमारी कर अवैध खनन करते एक डंपर और पोकलैंड मशीन को किया सीज

उत्तरकाशी। चिन्यालीसौड़ में अवैध खनन पर परगना मजिस्ट्रेट डुंडा आकाश जोशी द्वारा छापेमारी कर बड़ी कार्यवाही की गई है। एक डंपर और एक पोकलैंड मशीन को किया सीज । बता दें कि चिन्यालीसौड़ क्षेत्र में अवैध खनन का कार्य जोरों पर चल रहा है जिसके चलते एसडीएम डुंडा आकाश जोशी द्वारा राजस्व टीम केउत्तरकाशी। चिन्यालीसौड़ में अवैध खनन पर परगना मजिस्ट्रेट डुंडा आकाश जोशी द्वारा छापेमारी कर बड़ी कार्यवाही की गई है। एक डंपर और एक पोकलैंड मशीन को किया सीज । बता दें कि चिन्यालीसौड़ क्षेत्र में अवैध खनन का कार्य जोरों पर चल रहा है जिसके चलते एसडीएम डुंडा आकाश जोशी द्वारा राजस्व टीम के साथ छापेमारी की गई जिसमे धरासू व चिन्यालीसौड़ में अवैध खनन किया जा रहा था। जो अवैध पाए जाने से मौके पर मौजूद एक डंपर और पोकलैंड को सीज किया गया और अवैध खनन करने पर 4 लाख 50 हजार का चालान काटा गया। एसडीएम जोशी ने बताया कि इस क्षेत्र में अवैध खनन होने की शिकायत मिल रही थी जिसके चलते छापेमारी की गई और मौके पर मौजूद एक पोकलैंड व एक ट्रक मिला जो अवैध रूप से खनन करते पाये गये। जिन्हें सीज किया गया। अव...