Posts

Showing posts from June, 2021

उपजिलाधिकारी डुंडा ने छापेमारी कर अवैध खनन करते एक डंपर और पोकलैंड मशीन को किया सीज

Image
  उत्तरकाशी। चिन्यालीसौड़ में अवैध खनन पर परगना मजिस्ट्रेट डुंडा आकाश जोशी द्वारा छापेमारी कर बड़ी कार्यवाही की गई है। एक डंपर और एक पोकलैंड मशीन को किया सीज ।    बता दें कि चिन्यालीसौड़ क्षेत्र में अवैध खनन का कार्य जोरों पर चल रहा है जिसके चलते एसडीएम डुंडा आकाश जोशी द्वारा राजस्व टीम केउत्तरकाशी। चिन्यालीसौड़ में अवैध खनन पर परगना मजिस्ट्रेट डुंडा आकाश जोशी द्वारा छापेमारी कर बड़ी कार्यवाही की गई है। एक डंपर और एक पोकलैंड मशीन को किया सीज ।    बता दें कि चिन्यालीसौड़ क्षेत्र में अवैध खनन का कार्य जोरों पर चल रहा है जिसके चलते एसडीएम डुंडा आकाश जोशी द्वारा राजस्व टीम के साथ छापेमारी की गई जिसमे धरासू व चिन्यालीसौड़ में अवैध खनन किया जा रहा था। जो अवैध पाए जाने से मौके पर मौजूद एक डंपर और पोकलैंड को सीज किया गया और अवैध खनन करने पर 4 लाख 50 हजार का चालान काटा गया।  एसडीएम जोशी ने बताया कि इस क्षेत्र में अवैध खनन होने की शिकायत मिल रही थी जिसके चलते छापेमारी की गई और मौके पर मौजूद एक पोकलैंड व एक ट्रक मिला जो अवैध रूप से खनन करते पाये गये। जिन्हें सीज किया गया। अव...

ज्येष्ठ प्रमुख ने की मुख्यमंत्री के आरोग्य के लिए गंगा चरण पादुका की पूजा

Image
  उत्तरकाशी। मां गंगा के शीतकालीन प्रवास मुखवा में ज्येष्ठ प्रमुख डुंडा गिरीश भट्ट ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के साथ समस्त प्रदेशवासियों के आरोग्य कामना हेतु गंगा मैया की चरण पादुका की पूजा अर्चना की। गंगोत्री मंदिर में कोरोना महामारी के चलते सरकार द्वारा प्रवेश निषेध होने से मुखवा के गंगा मंदिर में ज्येष्ठ प्रमुख डुंडा ने चरण पादुका की पूजा अर्चना कर मुख्यमंत्री और समस्त प्रदेशवासियों के आरोग्य व दीर्घायु होने की कामना की पूजा अर्चना में उनके साथ आचार्य सुरेश चंद्र भट्ट भी मौजूद रहे। पूजा अर्चना सुरेश सेमवाल तीर्थ पुरोहित एवं अध्यक्ष गंगोत्री मंदिर समिति द्वारा संपन्न की गई। पूजा अर्चना सम्पन्न होने के पश्चात ज्येष्ठ प्रमुख भट्ट ने  गंगोत्री मंदिर समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों से मुलाकात की। समिति को आश्वस्त करते हुए उन्होंने कहा कि यथाशीघ्र मुख्यमंत्री देवस्थानम बोर्ड  के विषय में सकारात्मक निर्णय लेंगे। रावल एवं अध्यक्ष गंगोत्री मंदिर समिति सुरेश सेमवाल  ने मां गंगा  से मुख्यमंत्री के उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु होने की कामना   की साथ ही कहा क...

खबरों के लिए फॉलो करें