शादी विवाह में 50 मेहमानों की सूची अब पटवारी या थाना या एसडीएम को उपलब्ध करानी होगी।

उत्तरकाशी। जिले में कोरोना का संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है इस वैश्विक महामारी में लोग घरों से बाहर निकलकर इधर उधर अनायास ही घूम रहे हैं तथा ग्रामीण क्षेत्रों में शादी विवाह आदि समारोह में आयोजकों द्वारा काफी भीड़ एकत्रित की जा रही है जिस कारण कोरोना के केसों में निरंतर वृद्धि हो रही है। जिसके चलते जिलाधकारी मयूर दीक्षित ने जन सामान्य से अपील के साथ हिदायत देते हुए कहा है की अनावश्यक रूप से घरों से बाहर ना निकलें अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा के लिए कोविड-19 के नियमों का पालन अनिवार्य रूप से करना सुनिश्चित करें। शादी विवाह आदि समारोह में कम से कम भीड़ एकत्र करें और आयोजकों से अपील की है के शादी विवाह समारोह में बुलाए गए अपने 50 मेहमानों की सूची अपने पटवारी या नजदीकी थाना या संबंधित उप जिलाधिकारी को व्हाट्सएप के माध्यम से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे । शादी विवाह या अन्य किसी आयोजन में 50 लोगों से अधिक की भीड़ होने, कोविड-19 नियमों का पूर्णत: पालन न करने पर संबंधित आयोजक पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। जिले में आयोजित होने वाले शादी विवाह...