पूर्व डीजीपी पांडे समेत 168 लोगो सीएम रुपानी ने किया सन्मानित

 


अहमदाबाद
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने इशरत जहां एनकाउंटर केस में आरोपी रहे पूर्व डीजीपी पीपी पांडे को ने गुरुवार को सम्मानित किया। उन्हें पुलिस बल में प्रतिष्ठित सेवा के लिए यह सम्मान दिया गया। पांडे समेत कुल 168 लोगों को सीएम ने सम्मानित किया। पांडे 2004 में हुए इशरत जहां एनकाउंटर मामले में आरोपी थे और बाद में उन्हें आरोपमुक्त कर दिया गया था। वहीं सीएम ने एक और आईपीएस ऑफिसर मोहन झा जो कि केस में सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित एसआईटी के ससदस्य थे उन्हें भी सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम अहमदाबाद में आयोजित किया गया।
जिन 168 अधिकारियों को सम्मानित किया गया है उनके नामों का एलान 2014 से 2019 के बीच गणतंत्र दिवास और स्वतंत्रता दिवस में किया गया था लेकिन गुजरात सीएम ने सभी को एकसाथ स्मामनिता किया। पांडे उन 18 अधिकारियों में शामिल हैं जिन्हें प्रेसिडेंट पुलिस मेडल दिया गया। अन्य 150 अधिकारियों को 'पुलिस मेडल' से सम्मानित किया गया।
बता दें कि 2004 में अहमदाबाद सिटी डिटेक्शन ऑफ क्राइम ब्रांच (डीसीबी) ने इशरत जहां और उसके दो सहयोगियों का एनकाउंटर कर दिया था। क्राइम ब्रांच की अगुआई डीसीपी डीजी वंजारा कर रहे थे। पांडे उस समय ज्वाइंट कमिशनर (क्राइम) पद पर थे। डीसीबी ने एनकाउंटर के बाद कहा था कि जिन लोगों का एनकाउंटर किया गया उनके संबंध आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा से थे और वह तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की योजना बना रहे थे।



Comments

खबरों के लिए फॉलो करें

Popular posts from this blog

ज्ञानसू के अमित सिंह ने यूजीसी नेट की परीक्षा पास कर लहराया परचम

राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कलक्ट्रेट के ऑडिओटोरियम में कार्यक्रम हुआ आयोजित

अयोध्या में भगवान राम की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को उत्तरकाशी में हर्षोल्लास के साथ मनाया, निकाली भगवान राम की शोभायात्रा, सायंकाल में लोगों ने मंदिरों और घरों में जलाये दीपक