Posts

Showing posts from December, 2019

मुख्य सचिव गृह ने किया लखनऊ जेल का औचक निरीक्षण

  लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ जेल में रविवार को मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी के औचक निरीक्षण पर पहुंचने से खलबली मच गई है। इस दौरान उनके साथ अन्य अधिकारी भी पहुंचे हैं। लखनऊ जेल में वर्तमान समय में कई आतंकियों के साथ-साथ पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति तथा पावर कॉरपोरेशन के पूर्व एमडी एपी मिश्रा भी बंद हैं। जेल के निरीक्षण के बाद अवस्थी ने चार पेज का निर्देश भी जारी किया है। बता दें कि अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी के साथ ही गृह विभाग के अधिकारी भी लखनऊ जेल का निरीक्षण कर रहे हैं। इस निरीक्षण में उनके साथ डीजीपी ओपी सिंह सहित पुलिस महकमे के तमाम आलाधिकारी भी मौजूद हैं। उनके इस औचक निरीक्षण से जेल प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई है। उनके साथ निरीक्षण के दौरान लखनऊ के डीएम तथा एसएसपी भी थे। बागपत जेल में मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद से जेलों की सुरक्षा को लेकर प्रदेश सरकार बेहद सतर्क है। जेल के अधिकारी तथा कर्मचारी इस निरीक्षण से बेहद घबराए हुए हैं। रविवार को आमतौर पर लखनऊ जेल में काफी लोग बेहद आराम के मूड में होते हैं। इससे पहले अवनीश अवस्थी के निर्देश पर गृह विभाग ने सभी ...

जया का गुस्सा फूटा- दुष्कर्मी को पिट पिट कर मार डालो

  नई दिल्ही हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी की गूंज आज संसद में भी सुनाई पड़ी। समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने इस घटना की बेहद कड़ी निंदा करते हुए दोषियों को सार्वजनिक रूप से मौत की सजा देने की बात कह डाली। महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या से व्यथित नजर आ रहीं जया बच्चन ने राज्यसभा में कहा कि अब समय आ गया है कि जनता को सरकार से एक निश्चित जवाब मिलना चाहिए। उन्होंने कहा, इस तरह के लोगों को जनता के बीच लाया जाना चाहिए और भीड़ द्वारा मार डाला जाना चाहिए। राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा कि इस घटना से पूरा देश शर्मसार हुआ है। इससे हर किसी को दुख पहुंचा है। आरोपियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। महिलाओं के खिलाफ इस तरह के अपराधों से निपटने के लिए हम कठोरतम कानून बनानेे को तैयार हैं बशर्ते पूरा सदन इस पर सहमत हो। जबकि गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने भी लोकसभा में कहा कि हैदराबाद का मामला बहुत गंभीर है। सरकार कानून में संशोधन करने को तैयार है। हैदराबाद में महिला पशु चिकित्सक के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसकी निर्मम हत्या कर दी गई। इस घटना को लेकर पूरे देश...

पंकजा मूंडेने भाजपा को कहा अलविदा..! सोशल मीडिया से हटाया टैग

  मुंबई महाराष्ट्र की राजनीति में विशेष कर जिसे अब प्रतिपक्ष की कुर्सी पर बैठना पड़ा है वह भाजपा में अंदरूनी समीकरण बदलते नजर आ रहे है। भाजपा के बड़े नेता दीवगंत गोपीनाथ मूंदे की बेटी और पूर्व मंत्री पंकजा ने भी देवेन्द्र फदणविस के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए 12 दिसम्बर को भाजपा छोड़ने का बड़ा फैसला ले सकती है। वे शिवसेना या एनसीपी जोईन कर सकती है। अपने फेसबुक पोस्ट से महाराष्ट्र की राजनीति में खलबली मचाने वाली बीजेपी नेता और राज्य की पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे ने अब ट्विटर पर हंगामा खड़ा दिया है। पंकजा ने में से पार्टी का नाम हटा दिया है। इसके बाद पहले से चल रहीं अटकलों ने और तेजी पकड़ ली है। बता दें कि पंकजा ने एक फेसबुक पोस्ट में यह लिखा था कि वह आठ से 10 दिन में यह तय करेंगी कि उन्हें कौन से रास्ते जाना है। पंकजा के पोस्ट के बाद से उनकी नाराजगी को जगजाहिर माना जा रहा था। इसके बाद सवाल उठ रहा था कि क्या वह देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ अपना गुस्सा खुलकर जाहिर करेंगी? सूत्र बताते हैं कि वरिष्ठ नेताओं के सामने अपनी समस्या रखते वक्त पंकजा का सारा गुस्सा पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ र...

पूर्व डीजीपी पांडे समेत 168 लोगो सीएम रुपानी ने किया सन्मानित

  अहमदाबाद गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने इशरत जहां एनकाउंटर केस में आरोपी रहे पूर्व डीजीपी पीपी पांडे को ने गुरुवार को सम्मानित किया। उन्हें पुलिस बल में प्रतिष्ठित सेवा के लिए यह सम्मान दिया गया। पांडे समेत कुल 168 लोगों को सीएम ने सम्मानित किया। पांडे 2004 में हुए इशरत जहां एनकाउंटर मामले में आरोपी थे और बाद में उन्हें आरोपमुक्त कर दिया गया था। वहीं सीएम ने एक और आईपीएस ऑफिसर मोहन झा जो कि केस में सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित एसआईटी के ससदस्य थे उन्हें भी सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम अहमदाबाद में आयोजित किया गया। जिन 168 अधिकारियों को सम्मानित किया गया है उनके नामों का एलान 2014 से 2019 के बीच गणतंत्र दिवास और स्वतंत्रता दिवस में किया गया था लेकिन गुजरात सीएम ने सभी को एकसाथ स्मामनिता किया। पांडे उन 18 अधिकारियों में शामिल हैं जिन्हें प्रेसिडेंट पुलिस मेडल दिया गया। अन्य 150 अधिकारियों को 'पुलिस मेडल' से सम्मानित किया गया। बता दें कि 2004 में अहमदाबाद सिटी डिटेक्शन ऑफ क्राइम ब्रांच (डीसीबी) ने इशरत जहां और उसके दो सहयोगियों का एनकाउंटर कर दिया था। क्राइम ब्रांच की अगुआ...

खबरों के लिए फॉलो करें