Posts

Featured Post

डॉ माधव को मातृ शोक

Image
  उत्तरकाशी।  डॉ माधव नौटियाल की 87 वर्षीय माता श्रीमती पूर्णा देवी का बृहस्पतिवार सांय 5 बजे आकस्मिक निधन होने से उन्हें व उनके परिवार में शोक व्याप्त है। डॉ नौटियाल को उनके नाते रिश्तेदारों व इष्ट मित्रों ने उन्हें सांत्वना एवं शोक संवेदना दी।  पूर्णा देवी वृद्धावस्था के चलते लंबे समय से अस्वस्थ चल रही थी इनके परिवारजनों द्वारा काफी उपचार एवं सेवा सुश्रुषा करने के बाद  बृहस्पतिवार को इन्होंने अपने हाल निवास लक्षेस्वर उत्तरकाशी में अंतिम सांस ली।ये अपने पीछे दो पुत्रों रमेश नौटियाल, डॉ माधव नौटियालव दो पुत्रियों कुशला देवी व जगदम्बा देवी का भरा पूरा परिवार छोड़ गए। शुक्रवार को इनके दोनों पुत्र केदारघाट में मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार करेंगे।

उत्तरकाशी निकाय चुनाव में निर्दलीयों ने रचा इतिहास, सीएम धामी भी नही थाम पाए निकाय चुनाव

Image
उत्तरकाशी। जिले की सभी नगर निकाय चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवारों का बोलबाला रहा, निर्दलीयों ने उत्तरकाशी जिले की नगर निकाय चुनाव में  जिले की पांच अध्यक्ष सीटों में से तीन सीटें जीतकर इतिहास रचा वहीं राष्ट्रीय दलों को महज एक एक सीट पर ही सिमटकर संतोष करना पड़ा। जिले की हॉट सीट बाड़ाहाट को निर्दलीय प्रत्याशी भूपेंद्र सिंह चौहान प्रचंड मतों से कब्जाने में कामयब रहे। वहीं इस हॉट सीट पर सीएम धामी के करीबी किशोर भट्ट की कुर्सी जिले के वर्तमान व पूर्व विधायक, नगर पालिका के दो पूर्व अध्यक्ष सहित कई भाजपा दिग्गज भी बचाने में नाकामयाब साबित रहे। गलियारों में भीतरघात की चर्चा भी गरम है बहरहाल जो भी हो पर इस हॉट सीट पर भाजपा व कांग्रेस दोनों राष्ट्रीय दल औंधे मुंह गिरे हैं। मतगणना में  बाड़ाहाट नगर पालिका  अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी भूपेंद्र  चौहान प्रचंड मतों से कुर्सी पर काबिज हुए। भूपेंद्र सिंह  8291 मत लेकर 3246 मतों के बम्पर फासले से अपने प्रतिद्वंद्वी भाजपा के किशोर भट्ट को शिकस्त देकर जीत हासिल करने में कामयाब रहे। वहीं 5045 मत लेकर भाजपा...

जिले की सभी नगर निकाय सीटों पर अध्यक्ष पद पर कुल 28 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

Image
उत्तरकाशी: नगर निकाय चुनाव के लिए सोमवार को नामांकन की प्रक्रिया पूरी हुई। जिले की सभी नगर निकाय सीटों पर आखिरी दिन सबसे ज्यादा नामांकन हुए। भाजपा कांग्रेस बसपा समेत अन्य राजनीतिक पार्टी के प्रत्याशियों ने नामांकन करवाया।  जिला मुख्यालय की नगर पालिका उत्तरकाशी से अध्यक्ष पद पर बीजेपी के किशोर भट्ट, कांग्रेस के दिनेश गौड़ तथा बसपा के रमेश लाल  ने आज आखरी दिन अपना नामांकन कराया। वही निर्दलीय प्रत्याशी भूपेंद्र चौहान अध्यक्ष पद के लिए पहले ही रविवार को अपना नामांकन पर्चा दाखिल कर चुके हैं। पुरोला निकाय में नामांकन के चौथे दिन अध्यक्ष पद के लिए भाजपा से प्यारे लाल हिमानी, कांग्रेस से बिहारी लाल, भाजपा से बागी निर्दलीय अम्मी चंद शाह, निर्दलीय हरिमोहन जुवांठा, निर्दलीय प्रकाश कुमार, निर्दलीय कमल दास और रजनी शाह ने नामांकन दाखिल किया। यहां कुल सात नामांकन हुए हैं।  बड़कोट नगर पालिका परिषद में सोमवार को नामांकन में चौथे दिन अध्यक्ष पद के लिए छह नामांकन हुए, जबकि सभासद पद के 15 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन कराया। नगर पालिका परिषद बड़कोट में अध्यक्ष पद के लिए कुल 10 प्रत्याश...

भाजपा के कई दिग्गज नेताओं ने एकसाथ आकर नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी किशोर भट्ट का कराया नामांकन

Image
उत्तरकाशी: सोमबार को जिला मुख्यालय की नगर पालिका उत्तरकाशी  सीट से भाजपा के कई बड़े दिग्गज नेताओं ने एकसाथ आकर अपने प्रत्याशी मुख्यमंत्री के पीआरओ किशोर भट्ट का नामांकन कराकर चुनावी रण में हुंकार भर दी है जिसके चलते सर्द मौसम में चुनावी गलियारों में गर्माहट आ गयी। बता दे कि नामांकन समयावधि के अंतिम दिन सोमवार को भाजपा के वर्तमान विधायक सुरेश चौहान, जिलाध्यक्ष सतेंद्र राणा, चारधाम विकास परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सूरतराम नौटियाल हालिया भाजपा में शामिल कांग्रेस से दो बार विधायक रह चुके विजयपाल सजवाण, निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल,  पालिकाध्यक्ष रही सुधा गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत, हरीश डंगवाल, शांति रावत, आदि दिग्गज नेताओं ने एक साथ आकर भाजपा के युवा प्रत्याशी किशोर भट्ट का नामांकन कराकर चुनावी रण में ताल ठोक दी। जिससे निकाय चुनाव के सियासी गलियारों में हलचल मच गई है ।  पहली बार प्रत्याशी बने किशोर भट्ट ने पार्टी के दिग्गज नेताओं के संग नामांकन कराकर जिला मुख्यालय के बाजार में गाजे बाजे व अपने समर्थकों के हुजूम के साथ रैली ...

उत्तरकाशी जिले की नगर निकायों में अध्यक्ष के तीन व सभासदों के छत्तीस प्रत्याशियों ने किया नामांकन पत्र दाखिल

Image
  उत्तरकाशी: नामांकन समयावधि के तीसरे दिन जनपद मुख्यालय की निकाय सीट पर भाजापा से खफा हुये भूपेंद्र सिंह चौहान ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल कर चुनावी पारा बढ़ा दिया है। पूर्व में 2013 के निकाय चुनाव में चौहान ने अपने सौम्य स्वभाव व मतदाताओं में मजबूत पकड़ के चलते निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जीत हासिल की थी।  जिससे चलते राष्ट्रीय दलों की बेचैनी बढ़नी लाजमी है।  इस सीट पर अभी तक अध्यक्ष पद पर उनका पहला नामांकन हुआ है।  राष्ट्रीय दलों के प्रत्याशियों द्वारा अभी तक नामांकन नहीं कराया।  जिले की सभी निकाय सीटों पर आज अध्यक्ष पद के लिए तीन और वार्ड सदस्यों के  छत्तीस नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं।  आज नगर पालिका परिषद बाड़ाहाट के अध्यक्ष पद के पर एक और वार्ड सदस्य के पद पर तीन प्रत्याशियों के द्वारा, नगर पालिका परिषद चिन्यालीसौड़ के अध्यक्ष पद पर एक और वार्ड सदस्य के पद पर छः प्रत्याशियों ने नामंकन पत्र दाखिल किये गए,  नगर पालिका परिषद बड़कोट के अध्यक्ष पद पर एक और वार्ड सदस्य के पद पर उन्नीस प्रत्याशियों ने,   नगर पाल...

राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कलक्ट्रेट के ऑडिओटोरियम में कार्यक्रम हुआ आयोजित

Image
उत्तरकाशी ।  राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिला कार्यालय  के ऑडिओटोरियम में कार्यक्रम आयोजित किया गया, कार्यक्रम में लैंगिक भेदभाव को दूर करने के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए बालिकाओं की सुरक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा और सशक्तिकरण के लिए सरकारी एवं गैर सरकारी संगठनों के साथ ही समाज के विभिन्न वर्गों से समन्वित प्रयास करने पर जोर दिया गया। इस मौके पर बालिकाओं की सुरक्षा एवं अन्य मुद्दों से जुड़े अधिकारों व योजनाओं के बारे में जानकारी भी दी गई। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कलक्ट्रेट ऑडीटोरियम में प्लान इंटरनेशनल के तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने जिले की बालिकाओं को राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं देते हुए अपने व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास और अधिकारों के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया। जिलाधिकारी ने कहा कि बालिकाएं लैंगिक असमानता के विरूद्ध हमेशा मजबूती से खड़ी रहें और अपने को सशक्त बनाने के हर अवसर का लाभ उठाएं। सरकार भी इसके लिए प्रतिबद्धता से प्रयास कर रही है। जिलाधिकारी ने कहा कि बालिकाओं के हेल...

बाड़ाहाट का थौलु के अवसर पर आयोजित हुई पत्रकार गोष्ठी, मेले के बदलते स्वरूप व पौराणिकता पर हुई चर्चा

Image
  उत्तरकाशी। मकर संक्रांति से प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले बाड़ाहाट का थौलु के अवसर पर हरवर्ष की भांति इस वर्ष भी  जिला पंचायत की ओर से पत्रकार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में बतौर मुख्यातिथि गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, जिलाध्यक्ष दीपक बिजल्वाण एवं जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला सम्मिलित हुये। पत्रकार गोष्ठी में बाड़ाहाट का थौलु के पारम्परिक, पौराणिक व सांस्कृतिक स्वरूप को बनाये रखने व बदलते स्वरूप  पर विस्तृत चर्चा की गई। बता दें कि जिला सभागार में आयोजित पत्रकार गोष्ठी में  मुख्यातिथि गंगोत्री विधायक  सुरेश चौहान ने कहा कि मौजूदा बाजारीकरण के दौर में इसके पौराणिक स्वरूप को बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है। इसके लिए जिला पंचायत, प्रशासन और स्थानीय लोगों को आपसी समन्वय से कार्य करने की बात कही।  जिलाध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने कहा कि पत्रकारों की ओर से आए सुझावों पर अमल कर भविष्य में माघ मेले को और बेहतर तरीके से आयोजित करने की कोशिश करेंगे। वहीं जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने माघ मेले में धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं को आगे बढ़ाने के साथ ही स्थानीय उत्पादों को भी प्रोत्सा...

अयोध्या में भगवान राम की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को उत्तरकाशी में हर्षोल्लास के साथ मनाया, निकाली भगवान राम की शोभायात्रा, सायंकाल में लोगों ने मंदिरों और घरों में जलाये दीपक

Image
 उत्तरकाशी।  अयोध्या में प्रभु श्री रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के पावन पर्व पर जिलेभरमें विभिन्न जगहों पर भगवान राम,लक्ष्मण,सीता और हनुमान की शोभायात्रा निकाली गयी। जिले  के विभिन्न मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना के साथ ही अनेक स्थानों पर रामायण का पाठ किया गया। इस अवसर पर लोगों ने प्राण प्रतिष्ठा के महोत्सव के लाईव प्रसारण के जरिये वर्चुअल दर्शन कर रामलला के दर्शनों से अभिभूत श्रद्धालुओं के 'जय श्री राम' के उदघोष  से परिसर गूँजता रहा। अयोध्या में भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में जिला मुख्यालय उत्तरकाशी में सुप्रसिद्ध बाबा विश्वनाथ मंदिर में  विशेष पूजा अर्चना कर दर्शनार्थियों को प्रसाद का वितरण किया गया। हनुमान मंदिर में सुंदरकांड के पाठ का विशेष आयोजन किया गया। संस्कृत महाविद्यालय उजेली में आज दूसरे दिन भी अखंड रामायण का पाठ हुआ। नगर के अन्य मंदिरों व आश्रमों के साथ ही अनेक स्थानों पर सुबह से ही प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उल्लास में श्रद्धालुओं ने पूजा पाठ किया। विश्वनाथ मंदिर सहित जिले में प्रमुख मंदिरो के परिसरों व अनेक सामुदायि...

ज्ञानसू के अमित सिंह ने यूजीसी नेट की परीक्षा पास कर लहराया परचम

Image
  उत्तरकाशी। निरन्तरं यत्नशील: एव जयति संस्कृत की इस पंक्ति को चरितार्थ कर दिखाया है उत्तरकाशी जिला मुख्यालय के ज्ञानसू के सामान्य परिवार में जन्मे अमित राजन सिंह ने। अमित ने दिसंबर 2023 में एनटीए द्वारा आयोजित यूजीसी-नेट परीक्षा पास कर अपना परचम लहराया।  बतादें कि  राम चंद्र उनियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी में अंग्रेजी विषय के छात्र रहे  अमित राजन सिंह  ज्ञानसू निवासी ने दो बार असफल होने पर भी हार नही मानी और निरन्तर यूजीसी  नेट परीक्षा की तैयारी करते रहे और  अपने तृतीय प्रयास में माह दिसंबर 2023 में आयोजित नेट कि पात्रता परीक्षा पास कर ली। बेहद साधारण परिवार में जन्मे अमित ने यह मुकाम अपने बुलंद हौसले व निरन्तर परिश्रम कर हासिल किया। अमित  अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता -पिता के आशीर्वाद व सहयोग तथा अपने गुरु डॉ. विश्वनाथ राणा से मिली प्रेरणा औऱ मार्गदर्शन क़ो दिया है। अमित की इस सफलता पर उसके माता पिता, गुरुजन एवं क्षेत्रवासी गौरवान्वित है। 

स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस पर जिला युवा कल्याण विभाग ने मनाया दो दिवसीय युवा महोत्सव

Image
उत्तरकाशी।     जिला युवा कल्याण विभाग  ने स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस के अवसर पर दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा महोत्सव मनाया। इस दो दिवसीय युवा महोत्सव का मुख्य अतिथि यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल आपदा सचिव रणजीत सिंह, जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला, प्रधान संगठन के प्रदेश महामंत्री प्रताप रावत  ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।  जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भंडारी ने बताया कि  जिला स्तरीय युवा महोत्सव में जिले के सभी विकास खण्ड की टीमों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है, स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस के अवसर युवा महोत्सव  का आयोजन किया जाता है। जिले के सभी क्षेत्रों से कलाकारों की टीमें प्रतिभाग कर रही है जो लोकगीत, लोकनृत्य, एकांकी नाटकों आदि प्रतियोगताओ में अपना प्रदर्शन कर रही हैं । विजेता टीम को राज्य स्तर पर प्रतिभाग करने हेतु भेजा जाएगा,  राज्य स्तर पर विजेता टीम राष्ट्रीय स्तर पर महाराष्ट्र के नासिक में प्रतिभाग करेगी, जिला  स्तरीय   युवा महोत्सव के प्रथम दिवस में लोकनृत्य, व लोकगीत प्रतियोगताओ का आयोजन किया गया, जिसमे सभी विकास ख...

खबरों के लिए फॉलो करें